
दिवाली आते ही पटाखों की आवाज कानों को चीरने लगती है। बच्चे भी मानने को तैयार नहीं होते। पटाखे फोड़कर बेवजह की परेशानी मोल ले लेते हैं। हादसे हो सकते हैं। इन हादसों से कैसे बचें, कैसे अपनी सुरक्षा करें, पॉलिसी क्या है, आर्थिक मदद कैसे मिलेगी, ये सब देखेंगे। दिवाली के लिए PhonePe ने दस दिनों का एक खास बीमा प्लान शुरू किया है। इसे 'PhonePe क्रैकर्स इंश्योरेंस प्लान' नाम दिया गया है। सिर्फ ₹9 देकर दस दिनों के लिए 25,000 का बीमा ले सकते हैं। पटाखों के हादसे में अस्पताल में भर्ती होने पर या पटाखों के हादसे में गंभीर चोट लगने से मृत्यु होने पर यह राशि मिलेगी। पिछले 25 अक्टूबर से पॉलिसी का प्रीमियम ₹9 देकर लिया जा सकता है, ऐसा PhonePe ने बताया है।
यह एक बहुत ही कम समय का बीमा है। पॉलिसी लेने वाले, उनकी पत्नी और दो बच्चों सहित परिवार के चार सदस्य इस पॉलिसी में शामिल होंगे। यह योजना PhonePe ऐप के जरिए शुरू की गई है। 25 अक्टूबर, 2024 से तुरंत कवरेज मिल रहा है। इस तारीख के बाद लेने पर, पॉलिसी खरीदने की तारीख से दस दिनों के लिए लागू होगी।
“त्योहारों के मौसम में PhonePe का पटाखा बीमा योजना शुरू करते हुए हमें खुशी हो रही है। यह कवरेज परिवारों को ज़रूरी सुरक्षा देता है। यह सुनिश्चित करता है कि परिवार बिना किसी डर और चिंता के, बिना किसी आर्थिक परेशानी के दिवाली मना सकें।” ऐसा PhonePe इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के प्रमुख विशाल गुप्ता ने बताया।
दिवाली के दौरान देशभर में पटाखे फोड़ने से हर साल चोटें लगना आम बात है। इसका हल निकालने के लिए PhonePe ने यह ऐप शुरू किया है। PhonePe ऐप में, यूजर्स को बीमा सेक्शन में जाकर पटाखा बीमा चुनना होगा। प्लान की जानकारी देखकर, पेमेंट करके एक मिनट में प्लान में शामिल हो सकते हैं।
कैसे जुड़ें:
PhonePe ऐप के बीमा सेक्शन में जाएं, होम पेज से पटाखा बीमा चुनें।
प्लान के फायदे, ₹25,000 की बीमा राशि और ₹9 के प्रीमियम समेत प्लान की जानकारी देखें।
बीमा कंपनी की जानकारी देखें और प्लान के फायदों की पूरी जानकारी लें।
पॉलिसी लेने वाले की जानकारी भरें और 'पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News