
PM Kisan Land Record Update : पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। आज, 2 अगस्तको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी से देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में 2,000 रुपए की किस्त भेजेंगे। लेकिन इस बार भी उन किसानों की किस्त अटक सकती है, जिनके भूमि रिकॉर्ड अधूरे हैं या पोर्टल पर सही तरीके से अपडेट नहीं किए गए। अगर आपकी जमीन के कागज भी अभी तक पूरी तरह अपडेट नहीं हैं तो जानिए क्या करें ताकि अगली किस्त आ जाए?
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 1 अगस्त रात 12 बजे से पहले कर लें 5 काम, नहीं तो 20वीं किस्त मिस हो सकती है
अपने भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करें
अपनी राज्य सरकार की भूलेख वेबसाइट पर जाकर देखें कि आपकी जमीन आपके नाम पर दर्ज है या नहीं। अगर जमीन संयुक्त रूप से है, तो सभी मालिकों के नाम अपडेट हैं या नहीं, यह भी देखें।
पटवारी या लेखपाल से संपर्क करें
भूमि के दस्तावेजों में अगर कोई गड़बड़ी है, तो ग्राम स्तर के राजस्व अधिकारी जैसे पटवारी या लेखपाल से मिलें और सही जानकारी फीड करवाएं।
PM Kisan पोर्टल पर भूमि की जानकारी अपडेट करें
ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर लॉगिन करके 'Edit Aadhaar Failure Records' या 'Updation of Land Details' विकल्प पर क्लिक करें। अपनी जमीन की जानकारी सही-सही भरें।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan : क्या जमीन के नाम पर झगड़ा है, तो रुक सकती है 20वीं किस्त?
अगर पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने में कोई दिक्कत आ रही हो, तो आप मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं या फिर अपनी समस्या pmkisan-ict@gov.in ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News