
PM Kisan 20th Installment 2025 Date : देश के करोड़ों किसानों का इंतज़ार अब बस खत्म होने वाला है। PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार जल्द ही 20वीं किस्त जारी करने जा रही है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त (PM Kisan 20th Kisht Date) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही इसका पैसा किसान भाईयों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। यह रकम किसानों के बैंक खातों में तीन बराबर किस्तों में भेजी जाती है यानी हर चार महीने में 2,000 रुपए आते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अब तक सरकार 19 किस्तें जारी कर चुकी है। इससे पहले 19वीं किस्त फरवरी 2025 में भेजी गई थी और 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में आई थी। अब बारी 20वीं किस्त की है, जिसके जल्द आने की चर्चा है।
सरकार की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल डेट तो नहीं आई है, लेकिन पिछले पैटर्न को देखें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीएम किसान सम्मान की 20वीं किस्त जून 2025 के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते तक आ सकती है।