
PM Kisan 21st Kist: किसानों का लंबे समय से इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त अब 19 नवंबर सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। सरकार ने आज यानी 14 नवंबर को अपने आधिकारिक X हैंडल पर इसकी जानकारी दी। इस किस्त की अपडेट्स के साथ ही सरकार ने पीएम किसान रजिस्ट्रेशन और बेनिफिशियरी लिस्ट से जुड़ी अहम जानकारी भी शेयर की है।
सरकार ने X पर लिखा है कि 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। हर किसान को इस किस्त में 2-2 हजार रुपए सीधे उनके बैंक खाते में मिलेंगे। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि अगर कोई किसान अभी तक रजिस्टर नहीं हुआ है, तो तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लें। यह आसान है और कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 21वीं किस्त कब आएगी, कौन-कौन पाएगा ₹4,000?
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 21वीं किस्त से पहले कर लें बेसिक तैयारी, वरना फंस जाएगी पेमेंट!