
PM Kisan 21st Installment Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। लाखों किसान पिछले कुछ हफ्तों से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बार-बार स्टेटस चेक कर रहे हैं कि आखिर 2000 रुपए की अगली किस्त कब आएगी? दरअसल, दिवाली से पहले किस्त जारी होने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन अब तक पैसे ट्रांसफर नहीं हुए हैं और ना ही कोई अपडेट आई है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि 21वीं किस्त दिवाली से पहले या दिवाली के बाद कब आ सकते हैं?
सरकार ने अभी तक ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन पिछले पैटर्न से साफ संकेत मिल रहे हैं। पिछली यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी हुई थी। पीएम किसान योजना के नियमों के अनुसार, हर किस्त के बीच करीब 4 महीने का अंतर होता है। इस हिसाब से देखें तो 21वीं किस्त नवंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में आने की पूरी संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार दीपावली के बाद एक बड़ा किसान कार्यक्रम आयोजित कर सकती है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद किस्त ट्रांसफर करेंगे।
इस योजना में हर पात्र किसान को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपए की किस्त यानी कुल 6,000 रुपए की सालाना मदद दी जाती है। सरकार DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए यह रकम सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजती है। पैसे आने से पहले किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट या मोबाइल ऐप से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 1 मिनट में जानें आपका नाम हटाया गया या नहीं, यहां चेक करें लाइव स्टेटस
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: किन किसानों के खाते में आएंगे 21वीं किस्त के पैसे, किनके नहीं?