
PM Kisan Latest Updates: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर आने वाली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। सरकार दिवाली से पहले किसानों के खातों में 2,000 रुपए भेज सकती है। लेकिन सावधान रहें, अगर आपने कुछ जरूरी काम पूरे नहीं किए, तो आपकी किस्त अटक सकती है। आइए जानते हैं 21वीं किस्त से पहले आपको क्या करना चाहिए...
केंद्र सरकार ने इस बार राहत के तौर पर पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के करीब 27 लाख किसानों के खातों में पहले ही 21वीं किस्त ट्रांसफर कर दिए हैं। इन राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ था, इसलिए सरकार ने अग्रिम राहत दी। अब बाकी राज्यों के किसान भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि दिवाली से पहले उनके खाते में किस्त का पैसा आ जाए।
अगर हम पिछले सालों के ट्रेंड को देखें तो 2023 में किस्त 15 नवंबर को आई थी, 2024 में किस्त 5 अक्टूबर को जारी की गई थी। इस हिसाब से माना जा रहा है कि 2025 में सरकार 20 अक्टूबर तक 21वीं किस्त भेज सकती है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक त्योहार से पहले ट्रांसफर की पूरी संभावना है।
सरकार ने साफ कहा है कि जिन किसानों ने e-KYC पूरी नहीं की है, उन्हें किस्त नहीं मिलेगी। इसके अलावा आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, IFSC कोड गलत भरा गया है, बैंक अकाउंट बंद या इनएक्टिव है, आवेदन के समय गलत दस्तावेज या जानकारी दी गई है। या फिर आपने e-KYC अपडेट नहीं कराई है, तो भी अगली किस्त रूक सकती है। अगर आप चाहते हैं कि दिवाली से पहले आपके खाते में 2,000 रुपए आ जाएं, तो तुरंत pmkisan.gov.in पर जाकर अपनी e-KYC पूरी करें और बैंक डिटेल्स चेक करें।
इसे भी पढ़ें- PM किसान की 21वीं किस्त आ गई? अब जानिए कब आएंगे अगले 2 हजार
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: किन किसानों के खाते में आएंगे 21वीं किस्त के पैसे, किनके नहीं?