
IPO Schedule Next Week: स्टॉक मार्केट में अगला हफ्ता (13 से 17 अक्टूबर 2025) निवेशकों के लिए खास रहने वाला है। नए हफ्ते में टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी बड़ी कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है। इसके अलावा कई नए IPOs और SME कंपनियां भी बाजार में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते निवेशकों के पास कमाई के बहुत सारे ऑप्शन होंगे। तो चलिए जानते हैं नए हफ्ते में कौन-कौन से IPOs की लिस्टिंग होगी और कौन-कौन से फ्रेश इश्यू खुलेंगे...
सबसे पहले बात करें Tata Capital IPO की। यह IPO 13 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होगा और फाइनेंशियल सर्विसेज के सेक्टर में इस साल की सबसे चर्चित लिस्टिंग में से एक है। इसके तुरंत बाद, LG Electronics IPO मार्केट में अपना डेब्यू करेगा। यह IPO 7 अक्टूबर को खुला और 9 अक्टूबर को बंद हुआ, जिसमें रिटेल और इंस्टिट्यूशनल दोनों तरह के निवेशकों ने अच्छी भागीदारी दिखाई।
इसके अलावा रूबिकॉन रिसर्च 16 अक्टूबर को और Anantam Highways InvIT 17 अक्टूबर को लिस्ट होने जा रहे हैं। इसी क्रम में केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट 16 अक्टूबर और केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस 17 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। SME सेक्टर में भी कई कंपनियां लिस्टिंग के लिए तैयार हैं। मित्तल सेक्शंस 14 अक्टूबर को लिस्ट होगी, जबकि श्लोका डाइज, सिहोरा इंडस्ट्रीज और एसके मिनरल्स एंड एडिटिव्स 17 अक्टूबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने जा रही हैं।
अगल हफ्ते Midwest नाम की कंपनी का मुख्य बोर्ड IPO ओपन होगा। यह IPO 15 से 17 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कुल राशि लगभग ₹451 करोड़ है, जिसमें ₹250 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹201 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹1,014 से ₹1,065 प्रति शेयर तय किया है। एलॉटमेंट लगभग 20 अक्टूबर को फाइनल किया जाएगा और लिस्टिंग 24 अक्टूबर को BSE और NSE पर होने की संभावना है। DAM कैपिटल एडवाइजर्स इस IPO के लीड मैनेजर हैं और KFin टेक्नोलॉजिस इसके रजिस्ट्रार हैं। इस IPO में निवेश करने से पहले निवेशकों को प्राइस बैंड और शेयर की डिटेल्स पर ध्यान देना जरूरी है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई IPO, शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं है। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- LG IPO Allotment Status Check: शेयर मिला या नहीं? सिर्फ 1 क्लिक में जानिए
इसे भी पढ़ें- Best Stocks for Diwali 2026: इन 5 शेयर से अगली दिवाली तक छापें पैसा!