Best Stocks for Diwali 2026: इन 5 शेयर से अगली दिवाली तक छापें पैसा!
5 Best Stocks for Diwali: दिवाली आ रही है और बाजार में मुनाफे की रोशनी भी चमक रहा है। ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है, जिनसे अगली दिवाली तक आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। जानिए ये स्टॉक्स कौन‑से हैं...

NSDL Share Price Target
करंट प्राइस: 1,199 रुपए (8 अक्टूबर की सुबह 11 बजे तक)
टारगेट प्राइस: 1,380 रुपए
रिटर्न पोटेंशियल: करीब 15%
NSDL भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है और अनलिस्टेड मार्केट में लीडर है। ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज का मानना है कि अगले 3‑6 महीनों में यह शेयर रेवेन्यू 5%, PAT 5% और CAGR 14% के साथ बढ़ सकता है। अगर आप डिजिटल मार्केट और लंबी बढ़त में भरोसा रखते हैं, तो यह शेयर अगली दिवाली तक के लिए आपके पोर्टफोलियो में अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
HDFC Bank Share Price Target
करंट प्राइस: 975 रुपए
टारगेट प्राइस: 1,110 रुपए
रिटर्न पोटेंशियल: 14%
SBI सिक्योरिटीज के अनुसार, HDFC बैंक FY26 में लोन ग्रोथ 13% तक बढ़ाने के लिए तैयार है, जो इंडस्ट्री के एवरेज से बेहतर है। बैंक का स्ट्रैटेजिक रिकैलिब्रेशन पूरा होने के बाद यह शेयर लॉन्ग टर्म के लिए निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है।
TVS Motor Share Price Target
करंट प्राइस: 3,507 रुपए
टारगेट प्राइस: 3,975 रुपए
रिटर्न पोटेंशियल: करीब 13%
एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, टीवीएस मोटर ग्रामीण मांग में सुधार और निर्यात बाजार में मजबूती से फायदा उठा रही है। GST 2.0 और हाई कैपेसिटी यूटिलाइजेशन इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन को मजबूत बनाए रखेंगे। अगले 12 महीनों में यह शेयर दिवाली तक अच्छा रिटर्न दे सकता है।
REC Ltd Share Price Target
करंट प्राइस: 374 रुपए
टारगेट प्राइस: 535 रुपए
रिटर्न पोटेंशियल: 42%
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के अनुसार, REC लिमिटेड में अगले 12 महीनों में सबसे ज्यादा अपसाइड देखने को मिल सकता है। अगर आप इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं, तो यह शेयर आपके लिए मजबूत ऑप्शन है।
AU Small Finance Bank Share Price Target
करंट प्राइस: 759 रुपए
टारगेट प्राइस: 900 रुपए
रिटर्न पोटेंशियल: 18%
शेयरखान के मुताबिक, छोटे वित्तीय संस्थानों में भरोसा रखने वाले निवेशकों के लिए यह शेयर बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। यह लॉन्ग टर्म में 18% तक का रिटर्न दे सकता है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई स्टॉक रेकमेंडेशन या टारगेट प्राइस निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें-IPOs का तूफान: अगले हफ्ते 5 नए इश्यू और 29 कंपनियों की लिस्टिंग, कमाई का मौका
इसे भी पढ़ें- पोर्टफोलियो में मचेगा धमाल! ब्रोकरेज ने बताए 5 फ्यूचर-स्टार स्टॉक्स