Upcoming IPOs: 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में निवेशकों के लिए बड़ा मौका आने वाला है। टाटा कैपिटल और LG Electronics के IPOs के साथ ही कम से कम पांच नए आईपीओ खुलेंगे। इसके अलावा 29 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होने जा रही है।
Stock Market Upcoming IPOs: अक्टूबर का महीना निवेशकों के लिए सिर्फ फेस्टिवल ही नहीं, बल्कि IPOs और शेयर मार्केट में कमाई का बड़ा मौका लेकर आया है। 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते टाटा कैपिटल (Tata Capital) और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) के IPO खुलने वाले हैं, जो निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर हैं। इसके साथ ही कम से कम पांच नए IPOs और ₹27,000 करोड़ से ज्यादा का फंडिंग टारगेट अगले 1 हफ्ते में हासिल करने के लिए तैयार है। सिर्फ IPOs ही नहीं, बल्कि 29 कंपनियों की लिस्टिंग भी होने वाली है। यह हफ्ता शेयर बाजार निवेशकों के लिए बेहद खास रहने वाला है।
Tata Capital IPO: ₹15,500 करोड़ का मेगा इश्यू
टाटा कैपिटल, जो कि नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल पावरहाउस है, अपना IPO 6 से 8 अक्टूबर के बीच लॉन्च करने जा रहा है। इसका प्राइस बैंड ₹310–₹326 प्रति शेयर तय किया गया है और लॉट साइज 46 शेयर है। 2025 का यह अब तक का सबसे बड़ा IPO है। कुल 47.58 करोड़ शेयर का यह इश्यू दो हिस्सों में बंटा है। फ्रेश इश्यू 21 करोड़ शेयर (₹6,846 करोड़) और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) 26.58 करोड़ शेयर। टाटा संस (Tata Sons) OFS के जरिए 23 करोड़ शेयर बेच रहा है, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (International Finance Corporation) 3.58 करोड़ शेयर ऑफलोड करेगा।
LG Electronics India IPO कब खुलेगा?
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 7 से 9 अक्टूबर तक खुलेगा, जिसमें ₹11,607 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है। यह सिर्फ ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, इसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं है। LG की साउथ कोरिया स्थित पैरेंट कंपनी 10.18 करोड़ शेयर बेचेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹1,080-₹1,140 प्रति शेयर और लॉट साइज 13 शेयर है।
Rubicon Research IPO: फार्मास्युटिकल क्षेत्र का नया मौका
रूबिकॉन रिसर्च का आईपीओ 9 अक्टूबर को खुलेगा और 13 अक्टूबर तक चलेगा। यह ₹1,377.50 करोड़ का इश्यू है, जिसमें ₹500 करोड़ फ्रेश शेयर और ₹877.5 करोड़ OFS के जरिए प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर आरआर प्राइवेट लिमिटेड (General Atlantic Singapore RR Pvt Ltd) द्वारा बेचे जाएंगे।
Anantam Highways Trust IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नई एंट्री
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के निवेशकों के लिए अनंतम हाईवे ट्रस्ट का आईपीओ 7 से 9 अक्टूबर तक खुलेगा। ₹400 करोड़ के इस इश्यू की कीमत ₹98–100 प्रति यूनिट है। InvIT इस फंड का इस्तेमाल अपने SPVs को लोन देने और सामान्य उद्देश्यों के लिए करेगा।
SME IPO: मित्तल सेक्शन्स
SME आईपीओ की लिस्टिंग में मित्तल सेक्शन्स आईपीओ (Mittal Sections IPO) 7 से 10 अक्टूबर तक खुलेगा। ₹52.91 करोड़ का यह इश्यू 37 लाख शेयर के फ्रेश इश्यू के जरिए लॉन्च होगा। इसकी कीमत ₹136 ₹143 तय की गई है। कंपनी माइल्ड स्टील और स्ट्रक्चरल स्टील के प्रोडक्ट्स जैसे बार, फ्लैट, एंगल्स और चैनल का निर्माण करती है।
अगले हफ्ते 29 कंपनियों की लिस्टिंग
अगले हफ्ते 29 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं। इनमें पेस डिजिटेक, ग्लॉटिस, फैबटेक टेक्नोलॉजीज, ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स, एडवांस एग्रोलाइफ, वीवर्क इंडिया, रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स, मानस पॉलीमर्स, केवीएस कास्टिंग्स, एमपीके स्टील्स, भाविक एंटरप्राइजेज, अमींजी रबर, ढिल्लों फ्रेट कैरियर, ओम मेटलॉजिक, सुबा होटल्स, विजयपीडी सीयूटिकल, सोधानी कैपिटल, मुनीश फोर्ज, शील बायोटेक, चिरहारित, ज़ेलियो ई-मोबिलिटी, बीएजी कन्वर्जेंस, इनफिनिटी इन्फोवे, सनस्काय लॉजिस्टिक्स, वालप्लास्ट टेक्नोलॉजीज, ग्रीनलीफ एनवायरोटेक, डीएसएम फ्रेश फूड्स, श्लोक्का डाइज और एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशंस शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- Tata Motors Share: शेयर मिलने पर नहीं लगेगा टैक्स, लेकिन बेचते समय इस बात का रखें ध्यान
इसे भी पढ़ें- पोर्टफोलियो में मचेगा धमाल! ब्रोकरेज ने बताए 5 फ्यूचर-स्टार स्टॉक्स
