पोर्टफोलियो में मचेगा धमाल! ब्रोकरेज ने बताए 5 फ्यूचर-स्टार स्टॉक्स
Best Long Term Stocks: 29 सितंबर को शेयर बाजार में उत्साह देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले हैं। इस तेजी के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी रिपोर्ट्स में कुछ स्टॉक्स के टारगेट और रेटिंग अपडेट किए हैं। जानिए 5 स्टॉक्स लिस्ट…

Hindustan Unilever Share
हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL) पर ब्रोकरेज फर्मों की राय मिली-जुली है। जेफरीज ने स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट 3,000 रुपए रखा है। उनका कहना है कि Q2 में FMCG सेक्टर पर दबाव रहेगा, लेकिन मध्यम अवधि में मांग बढ़ेगी और Q3 से वॉल्यूम ग्रोथ बेहतर होगी। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने HUL पर Equal-weight रेटिंग रखी है और टारगेट 2,335 रुपए दिया है। उनके अनुसार, ग्रोथ फिलहाल धीमी है और GST कटौती का असर ग्राहकों को सस्ते प्रोडक्ट्स और वैल्यू ऑफर्स के जरिए दिखेगा।
IndusInd Bank Share
इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टैनली बुलिश हैं। शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपए से बढ़ाकर 785 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, स्टॉक्स अभी 0.8 गुना FY27e बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है और CET-1 और LCR मजबूत हैं। नए CEO की नियुक्ति से मैनेजमेंट क्लैरिटी आएगी। FY26 में EPS में थोड़ी कटौती की संभावना है, लेकिन FY27-28 में ROA 0.85%-1% तक सुधरने की उम्मीद जताई गई है।
Pidilite Share
पिडिलाइट पर जेपी मॉर्गन ने पॉजिटिव रुख रखा है। शेयर का करंट प्राइस 1,475 रुपए की रेंज में है और टारगेट प्राइस 1,700 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पिडिलाइट का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो मजबूत है और FY26 तक डबल डिजिट ग्रोथ की संभावना बनी हुई है।
Vishal Mega Mart Share
विशाल मेगामार्ट पर भी जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग जारी रखी है। इसका टारगेट प्राइस 158 रुपए रखा है। CEO से मीटिंग के बाद भरोसा जताया गया है कि स्टोर एक्सपैंशन और डिसिप्लिन्ड रेवेन्यू ग्रोथ पर ध्यान दिया जा रहा है, जिससे स्टॉक में अपसाइड बनी रहेगी।
JSW Steel Share
जेएसडब्लू स्टील पर मॉर्गन स्टैनली ने Overweight रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,300 रखा है। SC ने BPSL अधिग्रहण को मंजूरी दी है, जो कंपनी के लिए बड़ा पॉजिटिव फैक्टर है और स्टॉक को सपोर्ट मिलेगा।
Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई स्टॉक्स और निवेश से जुड़ी जानकारी किसी भी प्रकार का फाइनेंशियल या निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या निवेश एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें-Infosys से HAL तक: 5 स्टॉक्स जो गिरते मार्केट में भी बना सकते हैं पैसा, देखें लिस्ट
इसे भी पढ़ें-10 साल में 1 करोड़ रुपए कैसे कमाएं? हर महीने कितने की SIP जरूरी