PM Kisan: 21वीं किस्त के बाद कब आएगी 22वीं? जान लें एक्सपेक्टेड डेट

Published : Nov 19, 2025, 10:06 AM IST
pm kisan 22nd installment

सार

PM Kisan 22 kist Date: पीएम किसान की 21वीं किस्त आज 19 नवंबर को जारी हो रही है। इस बार 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए आएंगे। इसके बाद 22वीं किस्त का इंतजार शुरू हो जाएगा। जानिए कब आएगी किस्त...

PM Kisan Next Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त आज, 19 नवंबर 2025 को जारी की जा रही है। पीएम मोदी 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद 22वीं किस्त का इंतजार शुरू हो जाएगा। अगर आप भी इस योजना के पात्र हैं तो इस आर्टिकल में जानिए अगली किस्त कब आ सकती है और इससे पहले आपको क्या-क्या करना होगा...

पीएम किसान योजना क्या है?

पीएम किसान योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी। इसके तहत पात्र छोटे और सीमांत किसानों को हर साल कुल 6,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है, जो 2-2 हजार रुपए तीन किस्तों में उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है। अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं और बुधवार, 19 नवंबर को 21वीं किस्त जारी हो रही है।

पीएम किसान की 22वीं किस्त कब तक आ सकती है?

पीएम किसान स्कीम में हर एक किसान को साल में तीन किस्तें मिलती हैं, यानी लगभग हर 4 महीने बाद एक किस्त आती है। इसलिए, अगर सामान्य कैलकुलेशन करें तो 21वीं किस्त के करीब 4 महीने बाद यानी मार्च-अप्रैल 2026 के आसपास 22वीं किस्त आ सकती है। पिछले पैटर्न और ट्रेंड को देखें तो e-KYC और वैरिफिकेशन पर ज्यादा फोकस है। अगर ये प्रॉसेस समय से पूरा होता है, तो किस्त समय पर जारी होगी। लेकिन अगर वैरिफिकेशन में देरी होती है, तो अगली किस्त में भी लेट आ सकती है।

पीएम किसान 22वीं किस्त से पहले क्या करें?

  • जिन किसानों ने अभी तक e-KYC पूरा नहीं किया है, उन्हें पीएम किसान पोर्टल पर तुरंत लॉग इन करके इसकी स्टेटस चेक करनी चाहिए।
  • अपने नाम का स्टेटस बेनिफिशियरी लिस्ट सेक्शन में देखना जरूरी है।
  • अपनी बैंक डिटेल्स और आधार लिंकिंग को अपडेट कर लें, ताकि किस्त ट्रांसफर में रुकावट न हो।
  • अगर आपके गांव में रिकॉर्ड गड़बड़ा रहा हो, तो ग्रामीण कृषि कार्यालय या CSC सेंटर पर जाकर मदद लें।
  • सरकारी वेबसाइट, पीएम किसान पोर्टल और कृषि विभाग की घोषणाओं को नियमित रूप से देखें कि अगली किस्त की तारीखों और प्रक्रियाओं में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan: अगर जमीन पिता के नाम है,तो क्या मिलेगा पीएम किसान का लाभ?

इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 1 मिनट में जानें आपका नाम हटाया गया या नहीं, यहां चेक करें लाइव स्टेटस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

RBI Repo Rate Cut: आपकी EMI कितनी घटेगी, कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?
RBI का बड़ा सरप्राइज: रेपो रेट घटाया, EMI से राहत-लोन और सस्ते होंगे