PM Kisan Common Mistakes : पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार करोड़ों किसानों का है। इस योजना को लेकर कई गलतफहमियों की वजह से हर साल लाखों किसान अपनी किस्त गंवा देते है। आइए जानते हैं ऐसे ही 10 कॉमन मिस्टेक, जिनसे किसानों को नुकसान होता है।
फैक्ट: अगर जमीन किसी और के नाम हो गई है, खाता संख्या या खसरा नंबर में बदलाव हुआ है, तो उसे PM किसान पोर्टल पर अपडेट करना जरूरी है।
510
5. अगर पिछली किस्त मिल गई, तो अगली भी मिल जाएगी
फैक्ट: ऐसा नहीं है। किस्त हर बार अलग-अलग वेरिफिकेशन प्रॉसेस से गुजरती है। अगर कोई भी जानकारी मिसमैच हुई, तो अगली किस्त रुक सकती है।
610
6. PM किसान का पैसा कभी भी आ सकता है
फैक्ट: सरकार हर 4 महीने में तय तारीख के आसपास ही पैसा भेजती है। अगर आपने अपडेट समय पर नहीं किया, तो उस स्लॉट में आपका पैसा स्किप हो सकता है।
710
7. एक परिवार में सभी सदस्य पैसा ले सकते हैं
फैक्ट: नहीं, एक परिवार (पति-पत्नी और नाबालिग बच्चे) में सिर्फ एक सदस्य को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है। दो लोगों को फायदा लेना धोखाधड़ी माना जाएगा।
810
8. मोबाइल नंबर लिंक करना जरूरी नहीं
फैक्ट: मोबाइल नंबर लिंक होने से ही आप e-KYC, OTP वेरिफिकेशन और SMS अलर्ट पा सकते हैं। इसके बिना आप अपडेट और नोटिफिकेशन मिस कर देंगे।
910
9. लिस्ट में नाम है तो पैसा आ ही जाएगा
फैक्ट: बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम आना सिर्फ पहला स्टेप है। अगर बैंक में ट्रांजैक्शन फेल हुआ, तो पैसा नहीं आएगा चाहे नाम हो या नहीं।
1010
10. सिर्फ 2,000 रुपए की किस्त ही मिलती है
फैक्ट: PM किसान स्कीम से जुड़ने पर आप किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, यंत्र सब्सिडी, स्कॉलरशिप जैसी कई सुविधाओं के लिए भी पात्र हो जाते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News