
PM Kisan 20th Installment Update: देशभर के तमाम किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बरसात शुरू होते ही किसानों को बोवनी के लिए खाद, बीज और कीटनाशक की जरूरत है। ऐसे में ये पैसा उनकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। हालांकि, यूपी में इस बार करीब 1.47 करोड़ किसानों का तगड़ा झटका लग सकता है।
उत्तर प्रदेश में अब भी 1.47 करोड़ किसानों ने अब तक फार्मर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को पूरा नहीं किया है। ऐसे में इन किसानों के खातों में 20वीं किस्त के 2000 रुपये की रकम अटक सकती है। बता दें कि यूपी में कुल 2.88 करोड़ किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक केवल 1 करोड़ 41 लाख 13 हजार 505 किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का पैसा 9 जुलाई के बाद आ सकता है। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी बिहार में किसी कार्यक्रम के दौरान एक क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे पहले 19वीं किस्त का पैसा बिहार के भागलपुर में 24 फरवरी को सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था।
अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी लिस्ट में नहीं है तो पैसा अटक सकता है। आपके खाते में 20वीं किस्त आएगी या नहीं, जानने के लिए ये काम करें।
पीएम किसान योजना से जुड़ी अगर कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।