PM Kisan 20th Installment: 18 जुलाई नहीं तो कब आएगी 20वीं किस्त? क्या है लेटेस्ट अपडेट

Published : Jul 18, 2025, 10:28 AM IST
pm kisan samman nidhi yojana

सार

PM Kisan 20th Installment latest update: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का किसान बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा था कि 18 जुलाई को पैसा आ सकता है। लेकिन अब इसको लेकर एक नया अपडेट है। 

PM Kisan 20th Installment Updates: देशभर के किसान भाइयों को लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार है। उम्मीद थी कि 18 जुलाई को किसानों के खाते में पैसा आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में अब अगली किस्त कब जारी होगी, इसको लेकर किसानों के मन में संशय बना हुआ है। आइए जानते हैं कब आ सकती है अगली किस्त?

पहले कहा जा रहा था कि 18 जुलाई को पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, जहां वो गांधी मैदान से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि शुक्रवार को पैसा नहीं आएगा।

PM Kisan: सिर्फ 20वीं नहीं अगली 5 किस्तें कब मिलेंगी? 5 डेट्स जो हर किसान को जाननी चाहिए

PM Kisan 20th Installment: क्या 18 जुलाई को आ रही 20वीं किस्त! जानें ताजा अपडेट

18 जुलाई नहीं, तो कब आएगी 20वीं किस्त?

20वीं किस्त जारी करने की तारीख को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि जुलाई के महीने में ही सरकार की ओर से अगली किस्त का पैसा जारी करने की डेट सामने आ सकती है। पीएम मोदी आने वाले किसी इवेंट में किसानों के खाते में 20वीं किस्त के 2000-2000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं।

कब जारी हुई थी 19वीं किस्त?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का पैसा पीएम मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में एक बटन दबाकर किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था। तब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में रकम भेजी गई थी। वहीं, 20वीं किस्त में करीब 9.8 करोड़ किसानों के खाते में अगली किस्त का पैसा भेजा जाना है।

किन किसानों की अटक सकती है 20वीं किस्त?

  • जिन किसानों ने अभी तक e-KYC या किसान रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके खातों में पैसा नहीं आएगा।
  • इसके अलावा जिन किसानों ने अब तक लैंड वेरिफिकेशन नहीं कराया है, उनका पैसा भी अटक सकता है। ऐसे में जमीन के सही डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहिए।
  • फॉर्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण होना भी जरूरी है। सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं करने पर पैसा अटक जाएगा।
  • बेनिफिशरी लिस्ट में नाम होना जरूरी है। जिन किसानों का नाम इसमें नहीं है, उन्हें 20वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स