- Home
- Business
- Money News
- PM Kisan: सिर्फ 20वीं नहीं अगली 5 किस्तें कब मिलेंगी? 5 डेट्स जो हर किसान को जाननी चाहिए
PM Kisan: सिर्फ 20वीं नहीं अगली 5 किस्तें कब मिलेंगी? 5 डेट्स जो हर किसान को जाननी चाहिए
PM Kisan Latest Update : जून अब खत्म होने वाला है और किसानों को इंतजार है पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, जून लास्ट तक 2,000 रुपफए किसानों को मिल जाएंगे। आइए जानते हैं अगली 5 किस्त कब-कब आएगी...

पीएम किसान 20वीं किस्त का इतना इंतजार क्यों
बारिश का मौसम आ गया है। किसान जानते हैं कि जून-जुलाई सिर्फ फसल की नहीं, फंड की भी तैयारी का वक्त होता है। इस मौसम में बीज, खाद, कीटनाशक सब लगता है। ऐसे में प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 2,000 रुपए की किस्त किसानों के लिए पहली बारिश की राहत की तरह होती है।
पीएम किसान 20 किस्त कब आएगी?
आज 23 जून है और किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। पिछली किस्त यानी 19वीं इंस्टालमेंट फरवरी 2025 में आई थी। इस तरह कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इंस्टॉलमेंट जून 2025 लास्ट तक आ सकती है। मतलब 25 से 30 सितंबर तक किसानों के खाते में पैसे आ सकते हैं। हालांकि सरकार की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है।
PM Kisan 2025: अगली 5 किस्तें कब आएंगी
20वीं किस्त- जून 2025 अंत (20–30 जून तक)
21वीं किस्त- सितंबर-अक्टूबर 2025 (प्रीव्यू पीरियड के आधार पर)
22वीं किस्त- जनवरी 2026 (कार्यक्रम के हिसाब से)
23वीं किस्त- मई-जून 2026 (रूटीन फॉलोअप)
24वीं किस्त- सितंबर 2026 (अनुमानित कैलेंडर)
नोट- ये सभी डेट्स पिछले ट्रेंड्स और इंस्टॉलमेंट गैप (4 महीने) पर आधारित हैं। ऑफिशियल जानकारी आने पर इसमें बदलाव संभव है।
PM Kisan : किस्त पाने के लिए 3 काम जरूर कर लें
- e-KYC पूरी है या नहीं तो पीएम किसान पोर्टल या CSC सेंटर पर जाकर तत्काल करें।
- आधार से लिंक मोबाइल और बैंक डिटेल अपडेट हैं या नहीं।
- PM Kisan की वेबसाइट पर अपना स्टेटस चेक करें
PM Kisan Kist: 1 मिनट में ऐसे चेक करें अगली किस्त का स्टेटस
- वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें.
- 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें.
- यहां दिख जाएगा किस्त मिली या नहीं और कौन-कौन सी मिली.
अगर पीएम किसान किस्त पेंडिंग दिख रही हो तो क्या करें
- e-KYC दोबारा करें।
- बैंक IFSC और अकाउंट नंबर वेरिफाई करें।
- राशन कार्ड और आधार लिंकिंग चेक करें।
- फिर भी समस्या हो तो PM Kisan हेल्पलाइन 155261 या 011-24300606 पर कॉल करें।