जानें कैसे 11,100 करोड़ की लागत से बदलेगी श्रीराम की नगरी, 30 दिसंबर को अयोध्यावासियों को स्टेशन-एयरपोर्ट की सौगात देंगे PM मोदी

Published : Dec 28, 2023, 07:55 PM ISTUpdated : Dec 28, 2023, 08:32 PM IST
PM Modi Ayodhya Tour

सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान अयोध्या में 11,100 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाएं शामिल हैं। 

PM Narendra Modi to visit Ayodhya on 30th December: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या 11,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी एयरपोर्ट के साथ ही अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम 2 अमृत भारत एक्सप्रेस और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

अयोध्या में करेंगे 2180 करोड़ की टाउनशिप का उद्घाटन

अयोध्या के श्रीराम मंदिर तक लोगों की पहुंच बढ़ाने के लिए पीएम मोदी अयोध्या में चौड़ी और सुंदर सड़कों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अयोध्या में 2180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जा रही ग्रीनफील्ड टाउनशिप की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में 4600 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग-अलग महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सवा 11 बजे अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन करेंगे मोदी

पीएम मोदी 30 दिसंबर, 2023 को करीब सवा 11 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 2 नई अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। दोपहर करीब 12:15 बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

UP में 15700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे उत्तर प्रदेश में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित करीब 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।

1450 करोड़ की लागत से तैयार हुआ अयोध्या एयरपोर्ट का फेज-1

बता दें कि अयोध्या में मॉर्डर्न एयरपोर्ट मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा (कुछ जगहों पर एयरपोर्ट का नया नाम महर्षि वाल्मीकि आंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम) के फेज-1 को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर है, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों को सर्विस देने के लिए काफी है। टर्मिनल बिल्डिंग के आगे वाले हिस्से में अयोध्या के श्री राम मंदिर की वास्तुकला को दिखाया गया है। वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्री राम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और भित्तिचित्रों से सजाया गया है।

अयोध्या धाम स्टेशन का फर्स्ट फेज 240 करोड़ की लागत से तैयार

वहीं, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फर्स्ट फेज को 240 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है। 3 मंजिला इस आधुनिक रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग में लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। स्टेशन बिल्डिंग सभी के लिए सुलभ और IGBC सर्टिफाइड ग्रीन स्टेशन होगी।

जानें कहां से कहां चलेंगी अमृत भारत एक्सप्रेस

अयोध्या धाम स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच चलेंगी। अमृत ​​भारत ट्रेन नॉन-AC डिब्बों वाली एक LHB पुश पुल ट्रेन है। इस ट्रेन में दोनों तरफ इंजन अटैच होंगे। इस ट्रेन में आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, मोबाइल होल्डर के साथ चार्जिंग प्वाइंट, LED लाइट, सीसीटीवी, पब्लिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम जैसी बेहतर सुविधाएं होंगी।

6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी

इसके अलावा पीएम 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस होंगी।

अयोध्या में 4 नए पथों का भी उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

आगामी श्री राम मंदिर तक पहुंच बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री अयोध्या में चार नव पुनर्विकसित चौड़ी सड़कों-रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अयोध्या और उसके आसपास सार्वजनिक स्थानों को सुंदर बनाने वाले कई प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। इनमें राजर्षि दशरथ स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अयोध्या-सुल्तानपुर रोड-हवाई अड्डे को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क, एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्री राम जन्मभूमि तक फोर-लेन सड़क, शहर भर में कई सुंदर सड़कें और अयोध्या बाईपास, NH-330A का जगदीशपुर-फ़ैज़ाबाद खंड, महोली-बड़ागांव-ड्योढ़ी मार्ग का भी उद्घाटन करेंगे।

2300 करोड़ की 3 रेल परियोजनाओं का भी शिलान्यास

पीएम मा में रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 2300 करोड़ रुपये की तीन रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में रूमा चकेरी-चंदेरी तीसरी लाइन परियोजना, जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी दोहरीकरण परियोजना, जौनपुर-तुलसी नगर, अकबरपुर-अयोध्या, सोहावल-पटरंगा और सफदरगंज-रसौली खंड, मल्हौर-डालीगंज रेलवे खंड का दोहरीकरण और विद्युतीकरण शामिल है।

ये भी देखें : 

2080 तक अमेरिका-चीन को पछाड़ दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा भारत, जानें किसने किया दावा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग