
बिजनेस डेस्क : पीएम मोदी को मिले उपहारों को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 912 गिफ्ट्स की ई नीलामी (PM Modi Gift e Auction) चल रही है। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर से हो गई है। यह नीलामी साल 2019 से चल रही है। 31 अक्टूबर तक आप पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे इन सामानों को आप खरीद सकते हैं...
कितना महंगा-सस्ता नीलाम होंगे पीएम के गिफ्ट्स
पीएम मोदी मिले उपहारों की नीलामी की शुरुआत 100 रुपए से हुई है। सबसे महंगा उपहार भारतीय पेंटर परेश मैती की बनाई बनारस घाट की पेंटिंग की कीमत है। जिसकी कीमत करीब 64 लाख रुपए तक है। दूसरा सबसे महंगा उपहार Deaflympics 2022 में महिला और पुरुष टीम के खिलाड़ियो के ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट है, जिसकी कीमत 5.40 लाख रुपए है।
पीएम मोदी ने शेयर की नीलामी की तस्वीरें
पीएम मोदी ने एक्स यानी ट्विटर पर NGAM प्रदर्शनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 2 अक्टूबर को किए ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'NGMA में शुरू हुई प्रदर्शनी में मुझे हाल में मिले तमाम गिफ्ट्स और स्मृति चिह्नों को प्रदर्शित किया जा रहा है। देश में अनेक कार्यक्रमों में मुझे दिए गए गिफ्ट्स भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और कलात्मक धरोहर का प्रमाण हैं।' उन्होंने आगे बताया कि नीलामी में होने वाली आय का इस्तेमाल नमामि गंगे परियोजना में किया जाएगा। उन्होंने नीलामी का लिंक शेयर करते हुए लिखा- 'यहां आपके पास इन उपहारों को पाने का मौका है! एनजीएमए पर जरूर जाएं।'
पीएम मोदी के गिफ्ट्स को कहां से खरीदें
अगर आप भी पीएम मोदी को मिले उपहारों को खरीदना चाहते हैं तो इस ई-नीलामी का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए इस लिंक https://pmmementos.gov.in/ पर जाकर लॉगिन करें और रजिस्ट्रेशन के बाद इन गिफ्ट्स की बोली लगाकर उसे घर ला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
100 रुपए में खरीदें पीएम मोदी का यह सामान, इतने में मिलेगी ऑटोग्राफ वाली T-Shirts
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News