सार

पीएम मोदी को पिछले कुछ समय में जितने भी उपहार मिले हैं, उनका E-Auction शुरू हो चुका है। ई-नीलामी 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। यह प्रक्रिया साल 2019 से चल रही है। पांचवी बार नीलामी हो रही है।

बिजनेस डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अक्सर देश या विदेश जाया करते हैं। इस दौरान उन्हें कई गिफ्ट्स भी मिलते हैं। इनमें पेंटिंग्स, स्मृति चिह्न जैसे कई सामान हैं। आपके पास पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स को खरीदने और अपने घर लाने का शानदार मौका है। पीएम मोदी के 912 गिफ्ट्स की नीलामी (PM Modi Gift Auction) की जा रही है। गांधी जयंती 2 अक्टूबर से इसकी ई-नीलामी शुरू हो गई है। संस्कृति मंत्रालय की तरफ से नीलामी करवाई जा रही है। आप 100 रुपए में भी पीएम मोदी के गिफ्ट्स खरीद सकते हैं। जानिए कौन सा सामान कितने में बिक रहा है...

कब तक होगी पीएम मोदी के गिफ्ट्स की नीलामी

पीएम मोदी को पिछले कुछ समय में जितने भी उपहार मिले हैं, उनका E-Auction शुरू हो चुका है। ई-नीलामी 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। यह प्रक्रिया साल 2019 से चल रही है। पांचवी बार नीलामी हो रही है। इनमें से कुछ उपहार राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (NGAM) में प्रदर्शनी के लिए भी रखा गया है। नीलामी के लिए रखे गए सामानों में गुजरात के मोढेरा सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियों के साथ ही वाराणसी के एक घाट की पेंटिंग, अंगवस्त्र, शॉल, हेडगियर और औपचारिक तलवारें हैं।

कितने में हो रही पीएम मोदी के उपहारों की नीलामी

पीएम मोदी को जो उपहार मिले हैं, उसे E-Auction के जरिए नीलाम किया जा रहा है। इनकी कीमत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीलाम किए जा रहे गिफ्ट्स की शुरुआती कीमत 100 रुपए है। इसमें शामिल जाने माने भारतीय पेंटर परेश मैती की बनाई बनारस घाट की पेंटिंग की कीमत 64 लाख रुपए तक है। इसके अलावा Deaflympics 2022 में महिला और पुरुष टीम के खिलाड़ियो के ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट को 5.40 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। यह नीलामी की दूसरी सबसे महंगी चीज है। वहीं, केदारनाथ टेम्पल पेंटिंग का बेस प्राइस 1,59,800 रुपए है। बता दें कि पिछले साल नीलामी के जरिए 7,000 से ज्यादा चीजों को बेचा गया था।

इसे भी पढ़ें

27 साल पहले तक नोट पर नहीं थी गांधी जी की तस्वीर, जानें कब और कैसे आई