Hindi

28 साल पहले तक नोट पर नहीं थी गांधी जी की तस्वीर, जानें कब और कैसे आई

Hindi

आजाद भारत के पहले नोट पर किसकी फोटो

1949 तक नोट पर ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज (6वें) की तस्वीर छपती रही। 1949 में भारत सरकार पहली बार 1 रुपए के नोट का डिजाइन लाई। इस पर किंग जॉर्ज की बजाय अशोक स्तंभ छापा गया।

Image credits: Getty
Hindi

महात्मा गांधी से पहले नोट पर किसकी तस्वीर

1950 में अशोक स्तंभ के साथ 2, 5, 10 और 100 रुपए के नोट छापे गए। अगले कुछ सालों तक भारतीय नोट पर अशोक स्तंभ के साथ आर्यभट्ट सैटेलाइट, सूर्य मंदिर, किसान की फोटो छपती रही।

Image credits: Freepik
Hindi

पहली बार नोट पर कब आई गांधी जी की फोटो

1969 में महात्मा गांधी की 100वीं जयंती पर पहली बार नोट पर उनकी तस्वीर आई। खास सीरीज में सेवाग्राम आश्रम की तस्वीर छापी गई। 1987 में 500 के नोट पर दूसरी बार गांधी जी की फोटो छपी।

Image credits: Getty
Hindi

नोट पर गांधी जी की फोटो परमानेंट कब आई

1995 में RBI ने करेंसी नोट पर स्थायी रूप से महात्मा गांधी की तस्वीर छापने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा। 1996 में मंजूरी के बाद अशोक स्तंभ हटाकर गांधी जी की तस्वीर करेंसी पर छपने लगी।

Image credits: Getty
Hindi

नोट पर गांधी की तस्वीर कब अपडेट हुई

2016 में रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी की तस्वीर वाली नोटों की एक नई सीरीज जारी की। जिस पर गांधी जी की तस्वीर के साथ दूसरी तरफ 'स्वच्छ भारत अभियान' का लोगो भी छापा गया।

Image credits: Getty
Hindi

क्या नोट पर गांधी जी की फोटो ओरिजिनल है

भारतीय रुपए पर महात्मा गांधी की जो तस्वीर नजर आती है, वह कैरीकेचर या इलस्ट्रेशन नहीं बल्कि ओरिजिनल फोटो का कट आउट है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट वाली गांधी जी की फोटो कब की है

भारतीय नोट पर जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर छपी है, वह आजादी से एक साल पहले साल 1946 की है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट वाली गांधी जी की फोटो कहां की है

नोट पर महात्मा गांधी की जो फोटो है वह तब कलकत्ता के वायसराय हाउस में खींची गई थी। उस दौरान गांधी जी ब्रिटिश नेता लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पेथिक लॉरेंस से मुलाकात करने गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

नोट पर गांधी जी की फोटो किसने खींची थी

महात्मा गांधी की फोटो हेनरी कार्टियर, मार्ग्रेट बॉर्क व्हाइट, मैक्स डेस्फर जैसे फेसम फोटोग्राफर ने खींची लेकिन नोट वाली फोटो किसने खींची और नोट के लिए इसे किसने चुनी यह साफ नहीं है

Image Credits: Getty