Hindi

यहां हर 6 महीने में बदल जाती है सरकार, साल में दो बार होते हैं चुनाव

Hindi

कहां हर 6 महीने में होते हैं चुनाव

यूरोप का एक देश है सैन मरीनो। इस देश (San Marino) में हर छह महीने पर चुनाव होता है। हर चुनाव के बाद वहां का राष्ट्राध्यक्ष बदल जाता है।

Image credits: Pexels
Hindi

सैन मरीनो के राष्ट्राध्यक्ष को क्या कहते हैं

San Marino में जो भी नया राष्ट्राध्यक्ष चुना जाता है, उसे कैप्टन-रिजेंट कहा जाता है। कैप्टन-रिजेंट ही देश की सरकार चलाते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

सैन मरीनो के राष्ट्राध्यक्ष को कौन चुनता है

सैन मरीनो के राष्ट्राध्यक्ष कैप्टन रिजेंट का जब चुनाव होता है, तब उन्हें चुनने के लिए ग्रेट और जनरल काउंसिल के 60 मेंबर्स वोट डालते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

San Marino का कैप्टन रिजेंट कौन बनता है

सैन मरीनो में जब हर 6 महीने में चुनाव होता है तो विपक्षी नेता को देश का शीर्ष नेता यानी कैप्टन रिजेंट चुना जाता है। जो राष्ट्राध्यक्ष होता हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

सैन मरीनो का इतिहास क्या है

सैन मरीनो यूरोप का एक ऐसा देश है, जिसे दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश माना जाता है। यहां की आबादी करीब 34,000 है।

Image credits: Pexels
Hindi

सैन मरीनो में पहली बार चुनाव कब हुआ

यूरोप के इस देश में पहली बार साल 1243 में ही चुनाव हुआ था। देश का संविधान 1600 में लागू हुआ था। यहां के संसद को अरेंगो कहा जाता है।

Image credits: Pexels
Hindi

सैन मरीनो का क्षेत्रफल कितना है

सैन मरीनो दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है। यह सबसे छोटे लोकतांत्रित देशों में आता है। पूरा देश ही 61 वर्ग किलोमीटर में बसा हुआ है।

Image credits: Pexels
Hindi

सैन मरीनो का कल्चर और भाषा क्या है

सैन मरीनो इटली के पड़ोस में बसा हुआ देश है। यही कारण है कि यहां के कल्चर और भाषा में इटली की छाप मिलती है। ज्यादातर इटली जैसा ही सबकुछ यहां है।

Image Credits: Pexels