1 अक्टूबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर 209 रुपये महंगा हो गया। दिल्ली में अब ये 1731.50 रुपये, चेन्नई में 1695 रुपये, मुंबई में 1684 रुपये और कोलकाता में 1636 रुपये में मिलेगा।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन (ATF) में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में एटीएफ 5.50 प्रतिशत महंगा होकर 1,18,199 रुपये प्रति किलोलीटर तक बिक रहा है। इससे हवाई किराया बढ़ सकता है।
1 अक्टूबर से घरेलू नेचुरल गैस की कीमतों में भी इजाफा हो गया है। अब घरेलू नेचुरल गैस के दाम 8.60/MMBTU से बढ़कर 9.20/mBtu पर पहुंच गए हैं।
1 अक्टूबर से क्रेडिट और डेबिट कार्ड के नियमों में बड़े बदलाव हुए हैं। RBI ने 1 अक्टूबर से ग्राहकों को ये सुविधा दी है कि वो अपने कार्ड का नेटवर्क प्रोवाइडर चुन सकता है।
1 अक्टूबर से स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने के लिए आधार जरूरी हो गया है। PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जैसी लघु बचत योजनाओं के लिए आधार लगेगा।
1 अक्टूबर से बर्थ सर्टिफिकेट की उपयोगिता बढ़ गई है। स्कूल, कॉलेज में एडमिशन से लेकर आधार, ड्राइविंग लाइसेंस आदि \के लिए केवल 1 डॉक्यूमेंट बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।
अगर आप विदेश में 7 लाख रुपये से अधिक खर्च करते हैं (एजुकेशन, मेडिकल खर्च को छोड़कर) तो अंतरराष्ट्रीय रेमिटेंस पर आपको अब 20 प्रतिशत तक TCS देना होगा।