Business News

सिर्फ इतनी थी Physics Wallah की पहली कमाई, आज 9100 करोड़ का कारोबार

Image credits: Instagram

कौन हैं अलख पांडे

'फिजिक्स वाला' के फाउंडर अलख पांडे IIT-JEE में एडमिशन नहीं ले सके थे लेकिन आज छात्रों को आईआईटी जैसे एग्जाम की तैयारी करवा रहे हैं।

Image credits: Instagram

IIT में अलख पांडे क्यों हुए फेल

‘फिजिक्स वाला’ नाम से मशहूर अलख पांडे जेईई क्रैक और बेहतर स्कोर नहीं कर पाए थे। इसके बाद एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीटेक में एडमिशन लिया लेकिन बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया।

Image credits: Instagram

मोबाइल-लैपटॉप पर अलख पांडे की क्लास

अलख पांडे ने डिजिटल सिस्टम का पूरा फायदा उठाया। एक टीचर के तौर पर स्कूल-कॉलेज में क्लास लेने की बजाय यूट्यूब चैनल बनाकर छात्रों को पढ़ाना शुरू किया।

Image credits: Instagram

अलख पांडे की पहली कमाई कितनी थी

9100 करोड़ की कंपनी के मालिक फिजिक्स वाला अलख पांडे की पहली कमाई सिर्फ 5,000 रुपए थी। ये पैसा उन्हें ट्यूशन फीस के तौर पर मिला था। आज सबसे फेमस टीचर में एक हैं।

Image credits: Instagram

यूपी के सबसे यंग बिजनेसमैन में नाम

अपनी मेहनत के दम पर अलख पांडे ने 11. बिलियन डॉलर यानी 9100 करोड़ रुपए से ज्यादा की एडटेक कंपनी खड़ी कर दी है। यूपी के सबसे युवा बिजनेसमैन में उनका नाम है।

Image credits: Instagram

'फिजिक्स वाला' के कितने यूट्यूब चैनल हैं

आज 'फिजिक्स वाला' के पास कुल 61 यूट्यूब चैनल हैं। इन सभी चैनल्स पर 31 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं।

Image credits: Instagram

'फिजिक्स वाला' का कारोबार कितना है

एडटेक आंत्रप्रेन्योर अलख पांडे की कंपनी 'फिजिक्स वाला' शुरू से ही प्रॉफिट में रही है। 2021 में 9.4 करोड़, 2022 में 133.7 करोड़ और 2023 में 108 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया।

Image credits: Instagram

अलख पांडे कहां के रहने वाले हैं

'फिजिक्स वाला' फाउंडर अलख पांडे यूपी के प्रयागराज के रहने वाले हैं। जिले के सबसे अमीरों में उनकी गिनती होती है। उनका बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा है।

Image credits: Instagram

फिजिक्स वाला के पास कितना पैसा है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलख पांडे के पास 4,400 करोड़ रुपए की अनुमानित संपत्ति है। भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एडटेक उद्यमियों में उनका नाम शामिल है।

Image credits: Instagram