ग्लोबल लेवल पर देखें तो कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। कच्चे तेल की कीमतों में घट-बढ़ से बाजार की चाल पर असर हो सकता है।
इसके अलावा रुपए के मुकाबले डॉलर की बढ़ती कीमत भी बाजार पर असर डालेगी। फिलहाल रुपए के मुकाबले डॉलर 83 रुपए के आसपास बना हुआ है।
शेयर मार्केट के लिए नया हफ्ता 3 अक्टूबर से शुरू होगा। इस दौरान रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक 4 अक्टूबर से शुरू होगी।
RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक 6 अक्टूबर तक चलेगी। आखिरी दिन गवर्नर शक्तिकांत दास ब्याज दरों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इस पर भी पूरे हफ्ते बाजार की नजर रहेगी।
इसके अलावा इस हफ्ते दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजों की शुरुआत भी हो जाएगी। ये नतीजे काफी हद तक बाजार की आगे की चाल तय करेंगे।
इसके अलावा इस हफ्ते में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री के आंकड़े भी आने हैं। साथ ही 7 आईपीओ की लिस्टिंग भी होना है। जिसका असर बाजार पर दिखेगा।
बता दें कि पिछले हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 320 अंक बढ़कर 65,828.41 पर बंद हुआ था। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में करीब 215 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट आई।
वहीं निफ्टी बीते शुक्रवार को 115 अंकों की बढ़त के साथ 19,638.30 पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान निफ्टी को 0.08 प्रतिशत का मामूली नुकसान उठाना पड़ा।