ग्लोबल लेवल पर देखें तो कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। कच्चे तेल की कीमतों में घट-बढ़ से बाजार की चाल पर असर हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल
इसके अलावा रुपए के मुकाबले डॉलर की बढ़ती कीमत भी बाजार पर असर डालेगी। फिलहाल रुपए के मुकाबले डॉलर 83 रुपए के आसपास बना हुआ है।
Image credits: Getty
Hindi
RBI की मॉनिटरी पॉलिसी
शेयर मार्केट के लिए नया हफ्ता 3 अक्टूबर से शुरू होगा। इस दौरान रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक 4 अक्टूबर से शुरू होगी।
Image credits: freepik
Hindi
ब्याज दरों का ऐलान
RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक 6 अक्टूबर तक चलेगी। आखिरी दिन गवर्नर शक्तिकांत दास ब्याज दरों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इस पर भी पूरे हफ्ते बाजार की नजर रहेगी।
Image credits: freepik
Hindi
कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे
इसके अलावा इस हफ्ते दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजों की शुरुआत भी हो जाएगी। ये नतीजे काफी हद तक बाजार की आगे की चाल तय करेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री के आंकड़े
इसके अलावा इस हफ्ते में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री के आंकड़े भी आने हैं। साथ ही 7 आईपीओ की लिस्टिंग भी होना है। जिसका असर बाजार पर दिखेगा।
Image credits: freepik
Hindi
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में 0.32 प्रतिशत की गिरावट
बता दें कि पिछले हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 320 अंक बढ़कर 65,828.41 पर बंद हुआ था। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में करीब 215 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट आई।
Image credits: freepik
Hindi
पिछले हफ्ते निफ्टी को 0.08 प्रतिशत का मामूली नुकसान
वहीं निफ्टी बीते शुक्रवार को 115 अंकों की बढ़त के साथ 19,638.30 पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान निफ्टी को 0.08 प्रतिशत का मामूली नुकसान उठाना पड़ा।