Hindi

जानें हर मिनट कितना कमाते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk

Hindi

हर एक मिनट में 1.18 करोड़ रुपए कमाते हैं Elon Musk

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क हर एक मिनट में 1,42,690 डॉलर यानी 1.18 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सोने के बाद सुबह उठते ही 568 करोड़ रुपए बढ़ जाती है मस्क की नेटवर्थ

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जब एलन मस्क रात में 8 घंटे के लिए सोते हैं और सुबह उठते हैं तो उनकी कमाई 6,84,86,400 डॉलर यानी 568 करोड़ रुपए बढ़ जाती है।

Image credits: wikipedia
Hindi

Elon Musk के हर एक घंटे की कमाई 71 करोड़ रुपये

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि मस्क के एक घंटे की कमाई 85,60,800 डॉलर यानी करीब 71 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

जानें कमाई को लेकर क्या कहते हैं एलन मस्क?

हालांकि, एलन मस्क का कहना है कि कमाई के बजाय कई बार उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। मस्क के मुताबिक, जब भी टेस्ला के शेयरों में गिरावट आती है तो काफी पैसा गंवाना पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

3 साल में औसतन कितनी बढ़ी एलन मस्क की संपत्ति?

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क की कुल संपत्ति तीन साल के दौरान औसतन करीब 2,378 डॉलर (2 लाख रुपए) प्रति सेकंड बढ़ी है।

Image credits: Getty
Hindi

कमाई से कहीं ज्यादा गिरावट पर नुकसान

हालांकि, एलन मस्क का कहना है कि उन्हें तकनीकी रूप से हर बार टेस्ला के स्टॉक में बेतरतीब गिरावट की वजह से कहीं ज्यादा नुकसान होता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

जनवरी से जून 2023 तक कितनी बढ़ी एलन मस्क की संपत्ति?

बता दें कि टेस्ला और स्पेसX के CEO एलन मस्क की जनवरी से जून 2023 तक की कुल संपत्ति में 96.6 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

Image credits: Getty
Hindi

252.6 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं Elon Musk

वर्तमान में एलन मस्क 252.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। टेस्ला में एलन मस्क की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर खर्च कर खरीदा Twitter

एलन मस्क ने अक्टूबर, 2022 में 44 अरब डॉलर खर्च करके ट्विटर को खरीदा लिया। इसे खरीदने के बाद मस्क ने इसका नाम X कर दिया, जो उनकी कंपनी स्पेसX में भी है।

Image Credits: Getty