रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क हर एक मिनट में 1,42,690 डॉलर यानी 1.18 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जब एलन मस्क रात में 8 घंटे के लिए सोते हैं और सुबह उठते हैं तो उनकी कमाई 6,84,86,400 डॉलर यानी 568 करोड़ रुपए बढ़ जाती है।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि मस्क के एक घंटे की कमाई 85,60,800 डॉलर यानी करीब 71 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
हालांकि, एलन मस्क का कहना है कि कमाई के बजाय कई बार उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। मस्क के मुताबिक, जब भी टेस्ला के शेयरों में गिरावट आती है तो काफी पैसा गंवाना पड़ता है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क की कुल संपत्ति तीन साल के दौरान औसतन करीब 2,378 डॉलर (2 लाख रुपए) प्रति सेकंड बढ़ी है।
हालांकि, एलन मस्क का कहना है कि उन्हें तकनीकी रूप से हर बार टेस्ला के स्टॉक में बेतरतीब गिरावट की वजह से कहीं ज्यादा नुकसान होता है।
बता दें कि टेस्ला और स्पेसX के CEO एलन मस्क की जनवरी से जून 2023 तक की कुल संपत्ति में 96.6 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
वर्तमान में एलन मस्क 252.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। टेस्ला में एलन मस्क की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
एलन मस्क ने अक्टूबर, 2022 में 44 अरब डॉलर खर्च करके ट्विटर को खरीदा लिया। इसे खरीदने के बाद मस्क ने इसका नाम X कर दिया, जो उनकी कंपनी स्पेसX में भी है।