कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने जब से खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है, तभी से उन्हें हर तरफ मुंह की खानी पड़ रही है।
भारत और रूस के बाद अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने जस्टिन ट्रुडो की क्लास लगाई है। मस्क ने खालिस्तानियों के लिए फ्री स्पीच की वकालत करने पर उन्हें फटकार लगाई है।
टेस्ला और SpaceX के CEO एलन मस्क सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो पर जमकर बरसे। उन्होंने ट्रुडो के रुख को बेहद 'शर्मनाक' बताया है।
पत्रकार ग्लेन ग्रीनवाल्ड ने X पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कनाडा सरकार की उस घोषणा की आलोचना की, जिसमें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस को अनुमति के लिए रजिस्टर्ड होने की बात कही गई।
दरअसल, कनाडा की सरकार ने घोषणा की है कि पॉडकास्ट की पेशकश करने वाली सभी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को अनुमति के लिए औपचारिक रूप से पंजीकृत होना चाहिए।
एलन मस्क ने इस पर रिप्लाई देते हुए कहा- ट्रुडो कनाडा में अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। शर्मनाक।
जब एलन मस्क के एक फॉलोअर ने पोस्ट किया कि ट्रुडो को अब अपना नाम बदलकर 'फाल्सेड्यू' कर लेना चाहिए, तो इस पर मस्क ने रोते हुए चेहरे वाली इमोजी शेयर की।
फरवरी, 2022 में कनाडा की सरकार ने ट्रक ड्राइवरों के विरोध के जवाब में इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल किया था। ये वो ड्राइवर्स थे, जो उस समय वैक्सीन रेफरेंडम का विरोध कर रहे थे।
वैसे, मस्क ने ट्रुडो को उस वक्त फटकारा है, जब कनाडा-भारत के बीच विवाद जारी है। ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है।