PM Surya Ghar Yojna: मुफ्त बिजली के साथ सालाना 15 हजार की बचत भी, अब तक 1 करोड़ ने कराया रजिस्ट्रेशन

सार

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना लोगों को काफी पसंद आ गई है। घर में सोलर पैनल लगाकर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पाने की सुविधा का लाभ लेने के लिए अब तक 1 करोड़ लोगों ने योजना में रजिस्ट्रेशन करा लिया है। 

बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना गरीबों के लिए बेहद फायदेमंद है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से आपक घर में छत पर या खेत में जहां उचित लगे सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसके जरिए आपको 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली मिल सकेगी। खास बात ये है कि मुफ्त बिजली के साथ हर साल आप 15 हजार रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। 

अब तक एक करोड़ ने कराया रजिस्ट्रेशन 
पीएम सूर्यघर योजना में अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इससे लगता है कि प्रधानमंत्री का गरीबों को मुफ्त बिजली देना का लक्ष्य पूरा होने को है। इस योजना के तहत एक करोड़ घरों में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का उद्देश्य रखा गया। इस योजना के लिए सरकार की ओर से 75 करोड़ रुपये बजट तय कर रखा है। 

Latest Videos

पढ़ें पीएम सूर्य घर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें अप्लाई से लेकर सब्सिडी तक पूरी जानकारी

ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर करें अप्लाई
पीएम सूर्य घर योजना में रजिस्ट्रेशन के इच्छुक लोगों के लिए नेशनल पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसके तहत pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर आप आवेदन कर अपनी ज्वाइस के आधार पर वेंडर और सोलर पैनल का चुनाव कर सकते हैं। घर में वेंडर की ओर से रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाने के बाद डिस्कॉम की ओर से नेट मीटरिंग का इंस्टॉलेशन किया जाएगा। इस पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा। इसके बाद सरकार की ओर से सब्सिडी की राशि ग्राहक के खाते में आ जाएगी।  

15 हजार तक की बचत
पीएम सूर्यघर योजना में लाभार्थी हर महीने बिजली बिल में होने वाली बचत से लोन की किश्त भुगतान करते हैं। 300 यूनिट बिजली प्रय़ोग करने वाले उपभोक्ता 3 किलोवाट का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाते हैं तो उनकी हर महीने की बिजली मुफ्त मिलती है। ऐसे में उन्हें हर महीने लगभग 1875 रुपये बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा। इसी बचत से वे हर महीने 610 रुपये की हर माह किस्त भरने के बाद भी 1265 रुपये की राशि बचेगी। यानी सालाना 15,000 रुपये तक की बचत होगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'हिंदू डरा हुआ, वो दिन दूर नहीं जब...' गुना में हुए पथराव पर क्या बोले Dhirendra Krishna Shastri
'वोट बैंक का वायरस...' PM मोदी का कांग्रेस का जबरदस्त अटैक #Shorts