
PM Surya Ghar Yojana: भारत सरकार 2027 तक करीब 10 करोड़ घरों में सोलर पैनल स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। सरकार का उद्देश्य भारत में कार्बन फुटप्रिंट कम करना और नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देना है। देश में जिस तरह से बिजली की खपत बढ़ रही है, उस हिसाब से सोलर पैनल की स्थापना बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर देशवासी बेहद उत्साहित है। यह स्कीम 2024 से शुरू हो चुकी है और लोगों के बीच में काफी पॉपुलर भी हो रही है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लक्ष्य करीब 10 करोड़ घरों में सोलर पैनल स्थापित करना है।ऐसा करने से न सिर्फ ऊर्जा पर आत्मनिर्भरता बढ़ेगी बल्कि लोगों के बिजली का बिल भी काफी कम हो जाएगा। जिस तरह से गर्मियों में तेजी से एसी और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ जाता है, बिजली का बिल कमर तोड़ देता है। अगर कोई व्यक्ति सोलर पैनल अपने घर में स्थापित करता है तो उसका बिजली का बिल न के बराबर हो जाएगा।आइए जानते हैं आखिर बिजली बिल में कमी लाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना ( सोलर पैनल) कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
केंद्र सरकार लोगों को घरों में 1 से 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम लगाने के लिए भारी मात्रा में सब्सिडी दे रही है। करीब 30,000 से 78,000 की सब्सिडी के अलावा कोई भी व्यक्ति कम ब्याज दर पर या आसान किस्त की मदद से घर में सोलर पैनल लगवा सकता है। सोलर पैनल लगवाने से बिजली का बिल न सिर्फ कम होता है बल्कि सूर्य ऊर्जा का सही इस्तेमाल किया जा सकता है।
सिर्फ शहरी में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बिजली की पूर्ति करने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है। कई ग्रामीण और शहरी इलाके के लोग अभी भी सोलर पैनल की इस योजना और उसकी सब्सिडी प्रक्रिया से अनजान हैं। सरकार इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चल रही है। सरकार ने स्वदेशी उपकरणों को बढ़ावा दिया है ताकि सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा लोग कर सकें। अगर आप भी अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इससे संबंधित अधिक जानकारी pmsuryaghar.gov.in पोर्टल से ले सकते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News