पोस्ट ऑफिस की 1000 रुपए बचत वाली स्कीम आपको देगी जबरदस्त रिटर्न, जानें ब्याज दर

Published : Mar 14, 2024, 06:00 AM ISTUpdated : Mar 14, 2024, 07:33 AM IST

पोस्ट ऑफिस में इनवेस्टमेंट करने पर कभी भी कोई रिस्क नहीं होता है। सरकार की ओर से तय इंटरेस्ट पर कभी कोई गड़बड़ी नहीं होती और फिक्स रिटर्न भी मिलता है। इसीलिए वर्षों से लोग पोस्टऑफिस की स्कीम पर भरोसा करते आ रहे हैं। 

PREV
15
पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम सेफ और लाभदायक

पोस्ट ऑफिस में निवेश हमेशा ही सेफ होता है। इसमें इनवेस्ट करने पर कोई खतरा नहीं होता है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ऐसी ही निवेश योजना है जिसमें आप महज 1000 रुपये इनवेस्टमेंट कर और बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 

25
यह स्कीम वयस्क और नाबालिग दोनों के लिए

पोस्ट ऑफिस के ये स्कीम 18 साल से ऊपर यानी वयस्क के साथ ही माइनर के लिए भी उपलब्ध है। इसमें कोई भी बालिग व्यक्ति अपने नाम से खाता खुलवाकर इनवेस्ट कर सकता है। दो से तीन वयस्क मिलकर भी खाता खुलवा सकते हैं। वहीं 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग भी अपने नाम से अकाउंट खुलवाकर स्कीम का लाभ ले सकता है।  

35
मंथली इनकम स्कीम में मैक्सिमम इनवेस्टमेंट लिमिट तय

पोस्ट ऑफिस की इस मंथली स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये से इनवेस्टमेंट कर सकते हैं। इसमें आप 1000 के मल्टीपल में भी निवेश कर सकते हैं, लेकिन इसकी भी लिमिट है। सिंगल अकाउंटहोल्डर इस स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपये तक इनवेस्ट कर सकता है। ज्वाइंट अकाउंट की स्थिति में लिमिट 15 लाख रुपये है। 

45
7.4 प्रतिशत सालाना मिलता है इंटरेस्ट

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर हर साल के अंत पर खाते में उपलब्ध राशि पर 7.4 प्रतिशत दर से इंटरेस्ट मिलता है। ग्राहक को अकाउंट ओपन होने की तारीख से एक महीना पहले ब्याज का भुगतान हो जाता है। मेच्योरिटी तक हर साल ऐसी ही ब्याज मिलता रहता है। खाताधारक की तरफ से कोई अतिरिक्त राशि जमा की जाती है तो वह वापस कर दी जाती है और अकाउंट ओपनिंग की डेट से लेकर कैश रिटर्न की तारीख तक पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट लागू होगा।

55
सामान्यत: 5 साल होती है मेच्योरिटी डेट

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में खाता धारक के लिए सामान्यत: इनवेस्टमेंट की मेच्योरिटी स्कीम 5 साल रखी गई है। खाताधारक की मृत्यु मेच्योरिटी डेट से पहले होने पर अकाउंट बंद कर दिया जाता है। खाता धारक के नॉमिनी या कानूनी तौर पर उत्तराधिकारी को यह राशि वापस लौटा दी जाती है। इस इनवेस्टमेंट में आप एक साल तक धनराशि निकाल नहीं सकते हैं। यदि खाता 1 साल के बाद या 3 साल से पहले बंद कर दिया जाता है जमा राशि पर 2 फीसदी इंटरेस्ट मिलता है।

Recommended Stories