
Post Office Scheme: शेयर बाजार में मच रही उथल-पुथल के बीच आप गारंटी के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाएं आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकती हैं। देश में पोस्ट ऑफिस की गारंटीड रिटर्न वाली कई योजनाएं पॉपुलर हैं। ऐसे ही एक पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम (POMIS) स्कीम है, जिसका लाभ शादी के बाद उठाया जा सकता है। इस स्कीम में एक बार पैसे लगाने के बाद लॉन्ग टाइम तक मोटी कमाई आसानी से होती रहेगी।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम को आप अपने 10 साल से अधिक के बच्चे के नाम पर भी खुलवा सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो हर महीने आपको जो ब्याज मिलेगा, उससे आप बच्चे की स्कूल फीस भी जमा कर सकते हैं। यह योजना ऐसे कपल्स के लिए है, जो मैरेज के बाद एकसाथ एक स्थित वित्तीय फ्यूचर की योजना बनाने की सोच रहे हैं।
इंडिया पोस्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस POMIS योजना में कम से कम 1 हजार रुपए के निवेश से अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इसमें सिंगल और ज्वाइंट दोनों ऑप्शन में अकाउंट खुल सकते हैं। सिंगल अकाउंट का चयन करने वालों को मैक्सिमम 9 लाख रुपए तक निवेश करने की छूट है, जबकि ज्वाइंट अकाउंट वाले लोग 15 लाख मैक्सिमम निवेश कर सकते हैं। MIS में हर मंथ इंटरेस्ट का भुगतान होता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। पोस्ट ऑफिस की एमआईएस पर फिलहाल 7.4 फीसदी सालाना इंटरेस्ट मिल रहा है। मैच्योरिटी पीरियड की बात करें, तो यह 5 साल है। हालांकि, इसे आप 5-5 वर्ष के लिए नए इंटरेस्ट रेट के साथ बढ़वा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Post Office का सुपरहिट प्लान: 5 लाख लगाकर पाएं 10 लाख, जानिए कैसे?
फिलहाल पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। इसमें जमा किए हुए पैसों पर जो भी वार्षिक ब्याज होता है, उसे 12 भागों में बांटा जाता है। उसमें से हर महीने आपके अकाउंट में जमा होगा। अगर आप महीने का पैसा नहीं विथड्रावल किए, तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में जमा रहेगा। सारा रकम मैच्योरिटी पर मूलधन के साथ ऐड होकर मिल जाएगा।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में आप 15 लाख ज्वाइंट अकाउंट ओपन करवाते हैं, तो वार्षिक ब्याज 1 लाख 11 हजार रुपए होगी। इसमें आपकी महीने की कमाई 9,250 रुपए होगी। वहीं, आपने 9 लाख सिंगल अकाउंट ओपन करवा रखा है, तो वार्षिक ब्याज दर 66,600 रुपए होगी। इसमें मंथली इनकम 5,550 रुपए होगी। अगर जीवनसाथी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं, तो हर महीने 9,250 रुपए मिलते रहेंगे। इसमें कोई जोखिम भी नहीं रहेगा।
ये भी पढ़ें- Demat अकाउंट खुलवाया? अब आगे क्या करें, स्टेप बाय स्टेप गाइड