
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत देशभर में पचास करोड़ से अधिक खाते खुल चुके हैं। केंद्र सरकार ने बताया कि 9 अगस्त तक जनधन योजना में बैंक अकाउंट 50 करोड़ से अधिक हो चुके हैं। इन खातों में सबसे अधिक खाते महिलाओं के हैं।
56 प्रतिशत खाते महिलाओं के खुले
वित्त मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त 2023 तक देशभर के विभिन्न बैंकों में 50 करोड़ से अधिक जनधन योजना के खाते खोले जा चुके हैं। इन खोले गए खातों में 56 प्रतिशत खाते महिला ग्राहकों के हैं। जबकि 44 प्रतिशत अकाउंट्स पुरुषों के हैं।
67 प्रतिशत खाते गांव व कस्बों में खोले गए
वित्त मंत्रालय को मिले बैंक्स से लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में जनधन योजना के खाते सबसे अधिक खोले गए हैं। आंकड़ों के अनुसार 67 प्रतिशत जनधन योजना के खाते ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों में खोले गए हैं।
2.03 लाख करोड़ रुपये जनधन खातों में जमा
रिपोर्ट्स के अनुसार, देशभर के जनधन खातों में 2.03 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। बैंक ने जनधन खाता धारकों को करीब 34 करोड़ रुपे कार्ड भी जारी किया है। जनधन खातों में एवरेज बैलेंस 4076 रुपये वर्तमान में हैं। 5.5 करोड़ खातों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सब्सिडी या अन्य लाभ कैश के रूप में पहुंच रहा है।
2014 में हुई थी जनधन योजना की शुरूआत
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता संभाली थी। प्रधानमंत्री ने लाल किले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) का शुभारंभ किया था। इसके अंतर्गत देश के हर बैंक्स में आम आदमी का जीरो बैलेंस पर खाता खोला जाना अनिवार्य कर दिया गया था। जनधन खाताधारकों को जीरो बैंलेस पर खाता खोले जाने के अलावा उनको डेबिट कार्ड भी मिलता है। यह योजना उनके लिए थी जिनका खाता बैंक में नहीं खुल पा रहा था।
यह भी पढ़ें:
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News