भारत के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस को देख हर भारतीय को होगा गर्व, PM मोदी ने शेयर की PHOTOS

Published : Aug 18, 2023, 01:32 PM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 01:37 PM IST
3d post office

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंड पर भारत के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस (3D Printed Post Office) की तस्वीरें शेयर की हैं।

India's 1st 3D Printed Post Office. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस की तस्वीरें अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। यह पोस्ट ऑफिस बेंगलुरू का कैंब्रिज लेआउट डाकघर है। इस बिल्डिंग की खासियत यह है कि इसे मात्र 44 दिनों में तैयार किया गया है और यह भारत की नई तस्वीर दिखाने वाला पोस्ट ऑफिस है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा

बेंगलुरू के कैंब्रिज लेआउट डाकघर की तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि बेंगलुरू के कैंब्रिज लेआउट में भारत के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस को देखकर हर भारतीय को गर्व महसूस होता है। यह हमारे राष्ट्र के इनोवेशन और विकास का जीता जागता उदाहरण है। यह आत्म-निर्भर भारत की तस्वीर भी दर्शाता है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस पोस्ट ऑफिस के निर्माण में योगदान दिया है।

44 दिनों में तैयार हुई यह बिल्डिंग

बेंगलुरू के कैंब्रिज लेआउट की यह बिल्डिंग मात्र 44 दिनों में प्रिंट होकर तैयार हो गई। इसका उद्घाटन केंद्रीय रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णन ने किया था। अधिकारियों ने बताया कि 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस के निर्माण की शुरूआत 21 मार्च को हुआ और 3 मई 2023 को इसे पूरा कर लिया गया है। 3डी तकनीकी की वजह से ही इसे कम दिनों में तैयार किया जा सका है।

 

 

कम लागत से तैयार हुई यह बिल्डिंग

बेंगलुरू में निर्मित इस बिल्डिंग का नाम कैंब्रिज लेआउट डाकघर रखा गया है। इसका निर्माण कुल 1100 वर्गफुट की जगह पर किया गया है। अधिकारियों के अनुसार इसके निर्माण में कम समय और कम लागत आई है क्योंकि यह 3डी तकनीक के आधार पर किया गया है।

कैसे काम करती है 3डी तकनीक

जिस तरह से 3डी प्रिंटिग होती है, उसी तरह से यह तकनीक भी काम करती है। इसकी ड्राइंग बनाने के बाद इनपुट परत-दर-परत कंक्रीट डाली जाती है। जिस स्थान पर बिल्डिंग का निर्माण होना होता है, वहां इस मशीन को असेंबल किया जाता है।

यह भी पढ़ें

SBI Research: 10 साल में 3 गुना बढ़ी मिडिल क्लास की इनकम, जानें 2047 तक कितनी होगी भारतीयों की औसत कमाई?

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग