PM Kisan : इन किसानों के खाते में नहीं आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, देखें लिस्ट

Published : Nov 14, 2023, 10:07 AM ISTUpdated : Nov 15, 2023, 06:53 AM IST
PM Kisan Samman Nidhi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 करोड़ किसानों के खाते में 15 नवंबर को सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस बार 18,000 करोड़ रुपए रिलीज किए जाएंगे लेकिन इसका फायदा कुछ किसानों को नहीं मिल पाएगा।

बिजनेस डेस्क : पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है। नई किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8 करोड़ किसानों के खाते में 15 नवंबर को सम्मान निधि (PM KISAN 15th Installment) ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस बार 18,000 करोड़ रुपए रिलीज किए जाएंगे लेकिन इसका फायदा कुछ किसानों को नहीं मिल पाएगा। आइए जानते हैं इसकी वजह...

ऐसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस

  • सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब राइट साइड में Farmers Corner पर जाएं और Beneficiary Status पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर में से एक विकल्प चुनें.
  • तीनों में से कोई एक नंबर भरकर Get Data पर क्लिक करें.
  • यहां पता चल जाएगा कि पीएम किसान सम्मान निधि खाते में आई या नहीं.
  • अगर यहां FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा है तो मतलब आपका पैसा आने वाला है.

किन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त

  • ऐसे किसान जिन्होंने अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं करवाया है।
  • ऐसे किसान जिन्होंने आवेदन फॉर्म में कोई गलत जानकारी दी है।
  • यूपी के मऊ जनपद में 9,185 किसान भी पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त से वंचित रहेंगे। क्योंकि इन किसानों का आधार नंबर अभी इनके खाते से लिंक नहीं हो पाया है।

पीएम किसान सम्मान निधि क्या है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में केंद्र सरकार देशभर के किसानों को हर साल 6 हजार रुपए देती है। हर 4 महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपए भेजे जाते हैं। 27 जुलाई, 2023 को केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी की थी। अब तक 14 किस्तों में किसानों के खाते में केंद्र सरकार कुल 2.62 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर कर चुकी है। अब 15वीं किस्त का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें

पीएम मोदी झारखंड की दो दिवसीय यात्रा पर कई प्रोजेक्ट्स की करेंगे शुरूआत, किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त करेंगे जारी

 

गोवर्धन पूजा वाले दिन भी सस्ता हुआ सोना, जानिए 10 शहरों में गोल्ड रेट

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें