प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 करोड़ किसानों के खाते में 15 नवंबर को सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस बार 18,000 करोड़ रुपए रिलीज किए जाएंगे लेकिन इसका फायदा कुछ किसानों को नहीं मिल पाएगा।
बिजनेस डेस्क : पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है। नई किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8 करोड़ किसानों के खाते में 15 नवंबर को सम्मान निधि (PM KISAN 15th Installment) ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस बार 18,000 करोड़ रुपए रिलीज किए जाएंगे लेकिन इसका फायदा कुछ किसानों को नहीं मिल पाएगा। आइए जानते हैं इसकी वजह...
ऐसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस
किन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि क्या है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में केंद्र सरकार देशभर के किसानों को हर साल 6 हजार रुपए देती है। हर 4 महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपए भेजे जाते हैं। 27 जुलाई, 2023 को केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी की थी। अब तक 14 किस्तों में किसानों के खाते में केंद्र सरकार कुल 2.62 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर कर चुकी है। अब 15वीं किस्त का इंतजार है।
इसे भी पढ़ें
गोवर्धन पूजा वाले दिन भी सस्ता हुआ सोना, जानिए 10 शहरों में गोल्ड रेट