Infosys, TCS समेत इन 4 कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट, जानें किसमें आया उछाल

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिली। इस दौरान भारत की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 4 के ज्वॉइंट मार्केट कैप में 23,417.15 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

Top Companies market cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिली। इस दौरान भारत की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 4 के ज्वॉइंट मार्केट कैप में 23,417.15 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इनमें प्रमुख IT कंपनियों इंफोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।

पिछले सप्ताह BSE सेंसेक्स में 540.9 अंकों की तेजी देखी गई। इस दौरान जिन 4 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखी गई उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इंफोसिस शामिल हैं। वहीं, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 17,386.45 करोड़ रुपये का इजाफा देखा गया।

Latest Videos

इन्फोसिस और TCS के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट

पिछले हफ्ते के दौरान इन्फोसिस के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। इन्फोसिस का मार्केट कैप 8,465.09 करोड़ रुपये घटकर 5,68,064.77 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, TCS के मार्केट कैप में 6,604.59 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई और ये 12,28,453 करोड़ रुपए रह गया।

HUL और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में भी गिरावट

वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 5,133.85 करोड़ रुपये घटकर 5,84,284.61 करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 3,213.62 करोड़ रुपये घटकर 15,65,781.62 करोड़ रुपये रह गया।

बैंकों के मार्केट कैप में उछाल

HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,236.31 करोड़ रुपये बढ़कर 11,31,079.20 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा ICICI बैंक के मार्केट कैप में 3,520.92 करोड़ रुपये का इजाफा देखा गया और यह 6,57,563.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में 1,115.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और ये 5,17,092.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ये भी देखें : 

कौन हैं भक्ति मोदी, जिन्हें मुकेश अंबानी की कंपनी में मिला बड़ा रोल

PM Kisan Samman Nidhi:जानें किस दिन किसानों के खाते में आएगी 15वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना पैसा

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह