दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। इस बार दिवाली रविवार 12 नवंबर को है। ऐसे में दिवाली की शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुलेंगे।
Diwali Muhurat Trading 2023: दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। इस बार दिवाली रविवार 12 नवंबर को है। ऐसे में दिवाली की शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुलेंगे। आम दिनों में बाजार सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से दोपहर के 3:30 बजे तक ओपन रहता है।
जानें कब है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय
NSE के के मुताबिक, 6 बजे से सवा 6 बजे तक प्री-ओपनिंग सेशन होगा। इसके बाद 6.15 से 7.15 बजे तक आम लोग ट्रेडिंग कर सकेंगे। वहीं, ब्लॉक डील विंडो 5.45 बजे ही ओपन हो जाएगी। मुहूर्त ट्रेडिंग का क्लोजिंग सेशन 7.25 से 7.35 बजे तक रहेगा। बता दें कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 72 अंक बढ़कर 64,904 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 30 अंक की तेजी रही, यह 19,425 के स्तर पर बंद हुआ था।
शेयर मार्केट में भारी उठा-पटक
पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। ऐसे में निवेशकों को सोच-समझ कर ही निवेश करना चाहिए। हालांकि, मुहूर्त ट्रेडिंग पर पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार हमेशा हरे निशान पर ही बंद हुआ है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि अच्छे शेयरों में निवेश किया जा सकता है।
मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा रहेगा बाजार का मूड?
दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग को देखें तो पिछले 5 साल के दौरान सेंसेक्स में बढ़त ही नजर आई है। 2022 में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में सिर्फ एक घंटे के कारोबार में ही शेयर बाजार 500 अंक से ज्यादा उछल गया था। 2021 में भी शेयर बाजार करीब 300 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान इस बार भी बाजार में तेजी नजर आ सकती है।
ये भी देखें :
Dhanteras पर भर गया भारत का खजाना, विदेशी मुद्रा भंडार में 4.67 बिलियन डॉलर का इजाफा