PM Kisan Samman Nidhi:जानें किस दिन किसानों के खाते में आएगी 15वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना पैसा

Published : Nov 12, 2023, 02:47 PM IST
PM kisan samman nidhi 15th installment

सार

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। किसानों के खाते में 15वीं किस्त का पैसा नवंबर के महीने में ही आने वाला है।  

PM Kisan 15th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि किसानों के खाते में 15वीं किस्त का पैसा 15 नवंबर को आएगा। बता दें कि अब तक 14 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में जमा हो चुका है।

हर साल किसानों को 6 हजार रुपए देती है सरकार

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत भारत सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद करती है। ये पैसा 2 हजार की किस्त के रूप में हर साल 3 बार किसानों के खातों में आता है। बता दें कि पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच भेजी जाती है।

ऐसे चेक करें अपनी 15वीं किस्त का स्टेटस

- सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

- यहां दाईं ओर Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा।

- इस पर क्लिक करने के बाद Beneficiary Status का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें।

- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट करें। इसे चुनने के बाद आप Get Data पर क्लिक करें।

- यहां क्लिक करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में अभी पैसा आया है या नहीं।

मोबाइल पर ऐसे चेक करें स्टेटस

15वीं किस्त का पैसा आपके खाते में आया या नहीं, इसकी जानकारी आप मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको PM किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप से आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट में जाकर आप अपना स्टेटस देख सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

लाभार्थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा PM Farmer Scheme के हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी देखें : 

भारत के 10वें सबसे अमीर खानदान की बहू बनी ये एक्ट्रेस, देखें Photos

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर