खुशखबरी ! आ गई किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त, इस तरह चेक करें बैलेंस

Published : Nov 15, 2023, 02:23 PM IST
PM Kisan Samman Nidhi 14th Installment

सार

झारखंड के खूंटी में बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बटन दबाकर करोड़ों किसानों के खाते में 2,000 रुपए ट्रांसफर किए हैं। डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में यह पैसा पहुंच गया है।

बिजनेस डेस्क : देशभर के 8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खुशखबरी दी है। बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 15वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 15th Instalment) जारी कर दी गई है। झारखंड के खूंटी में बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बटन दबाकर करोड़ों किसानों के खाते में 2,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में यह पैसा पहुंच गया है।

किसान सम्मान निधि स्कीम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी। तब से लेकर 15वीं किस्त तक लाभार्थी किसानों को करीब 2.80 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। इस योजना के तरह केंद्र सरकार हर चार महीने में तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपए देशभर के किसानों के खाते में डालती है। हर किस्त में किसानों के खाते में दो हजार रुपए आते हैं। अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिल चुका है। किसानों को यह पैसा देने के पीछे सरकार का मकसद खेती और दूसरी जरूरतों में उनकी मदद करना है।

आधार नंबर से चेक करें स्टेटस

  • पीएम किसान के लाभार्थी पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • यहां फार्मर्स कॉर्नर में 'Know Your Status' पर जाकर क्लिक करें.
  • अब अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर स्टेटस चेक करें.

रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक करें स्टेटस

  • लाभार्थी किसान PM Kisan की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • यहां फार्मर्स कॉर्नर पर 'Know Your Status' पर जाएं.
  • नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा भरें.
  • अब Get Data पर क्लिक करें.
  • अब अपना अकाउंट चेक करें.
  • अगर लिस्ट में नाम नहीं है तो eKYC, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग, मोबाइल नंबर और एड्रेस चेक करें.

ये भी पढ़ें

PM Kisan का पैसा आया या नहीं? जानें कैसे चेक करें अपना बैलेंस

 

पोस्ट ऑफिस की गजब की स्कीम : एक बार पैसा लगाएं, ब्याज से लाखों कमाएं

 

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग