झारखंड के खूंटी में बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बटन दबाकर करोड़ों किसानों के खाते में 2,000 रुपए ट्रांसफर किए हैं। डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में यह पैसा पहुंच गया है।
बिजनेस डेस्क : देशभर के 8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खुशखबरी दी है। बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 15वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 15th Instalment) जारी कर दी गई है। झारखंड के खूंटी में बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बटन दबाकर करोड़ों किसानों के खाते में 2,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में यह पैसा पहुंच गया है।
किसान सम्मान निधि स्कीम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी। तब से लेकर 15वीं किस्त तक लाभार्थी किसानों को करीब 2.80 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। इस योजना के तरह केंद्र सरकार हर चार महीने में तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपए देशभर के किसानों के खाते में डालती है। हर किस्त में किसानों के खाते में दो हजार रुपए आते हैं। अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिल चुका है। किसानों को यह पैसा देने के पीछे सरकार का मकसद खेती और दूसरी जरूरतों में उनकी मदद करना है।
आधार नंबर से चेक करें स्टेटस
रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक करें स्टेटस
ये भी पढ़ें
PM Kisan का पैसा आया या नहीं? जानें कैसे चेक करें अपना बैलेंस
पोस्ट ऑफिस की गजब की स्कीम : एक बार पैसा लगाएं, ब्याज से लाखों कमाएं