सुब्रत रॉय के बाद कौन संभालेगा उनका साम्राज्य, कौन बनेगा सहारा प्रमुख?

Published : Nov 15, 2023, 01:20 PM ISTUpdated : Nov 16, 2023, 08:19 AM IST
subrata roy

सार

सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय और बेटे सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय अभी फिलहाल विदेश में रहते हैं। सहारा ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी की वर्तमान नेटवर्थ 2.59 लाख करोड़ रुपए है। ऐसे में सवाल उठ रहा कि अब कंपनी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा?

बिजनेस डेस्क : सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन (Subrata Roy Passed Away) के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर अब उनके बाद सहारा का साम्राज्य कौन संभालेगा, कौन बनेगा सहारा प्रमुख? छवि रॉय और सुधीर चंद्र रॉय के बेटे सुब्रत रॉय की स्वप्ना रॉय हैं। उनके दो बेटे सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय हैं। सहारा ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी की वर्तमान नेटवर्थ 2.59 लाख करोड़ रुपए है। यही कारण है कि सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने बड़े कारोबार की कमान किसके हाथ जाएगी?

सहारा का कारोबार

सहारा ग्रुप अगर विवादों में न आया होता तो आज इसकी तरक्की न जाने कहां होती। कंपनी के मुताबिक, अभी इस ग्रुप के पास करीब 9 करोड़ निवेशक हैं। कंपनी के 5,000 से ज्यादा ऑफिस, मॉल और बिल्डिंग हैं। भारत में अरबों की जमीन और विदेश में होटल-घर हैं। सहारा ग्रुप रियल एस्टेट, फाइनेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बिजनेस करती थी। इतना ही नहीं IPL और फॉर्मूला वन रेसिंग के अलावा एयरलाइन में भी कंपनी का कारोबार है।

कौन संभालेगा सहारा की कमान

सहारा इंडिया ने एक समय तरक्की की ऊंचाईयों को छुआ था। तब करीब 11 लाख कर्मचारी सहारा परिवार का हिस्सा बन गए थे। तमाम सेक्टर्स के अलावा कंपनी ऐंबी वैली और लग्जरी हाउसिंग में भी कमाल दिखा चुकी है। हालांकि, जब उसके बुरे दिन शुरू हुए तो कारोबार सिमटता गया। सुब्रत रॉय ने अभी तक किसी को अपना वारिश नहीं बताया था। उनकी कंपनी भी अभी तक यह नहीं बता पाई है कि अब सहारा की जिम्मेदारी कौन उठाएगा?

सुब्रत रॉय क्यों जेल गए

साल 2009 में सहारा इंडिया रियल एस्टेट और सहारा हाउसिंग इवेस्टेमेंट का आईपीओ लाने पर विचार बना। जब आवेदन किया तो सेबी ने कंपनी का पूरी डिटेल मांगा। इसके बाद सहारा पर अपने निवेशकों के पैसे गलत तरीके से इस्तेमाल करने के आरोप लगे। सेबी की तरफ से आरोप लगाए गए कि इन दोनों कंपनियों के 3 करोड़ निवेशकों से 24,000 करोड़ रुपए लिए जबकि इनके शेयर ही बाजार में लिस्टेड नहीं हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 12,000 करोड़ का जुर्माना लगाया लेकिन सुब्रत रॉय ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं माना और इस वजह से उन्हें दो साल जेल में बिताना पड़ा।

ये भी पढ़ें

स्कूटर पर नमकीन बेचने वाले सुब्रत रॉय कैसे बने सहारा श्री? जानें कहानी

 

7 साल चला अफेयर, मिल नहीं पाते तो भेजते लव लेटर, पढ़ें सुब्रत रॉय सहारा की Love Story

 

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग