
बिजनेस डेस्क : सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय (Subrata Roy Sahara Death) अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार को 75 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने के बाद से ही मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी जिंदगी बेहद खास रही है। पत्नी स्वप्ना के साथ उनका बॉन्ड भी काफी खास रहा है। सामान्य जिंदगी से बड़े कारोबारी बनने वाले सुब्रत रॉय की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। पढ़ें पत्नी स्वप्ना से उनकी पहली मुलाकात से लेकर लव अफेयर तक की कहानी...
सुब्रत रॉय की लव स्टोरी
सुब्रत रॉय की पत्नी का नाम स्वप्ना है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले सुब्रत एक बार कोलकाता गए थे। जहां पहली बार उनकी मुलाकात स्वपन्ना से हुई। यह मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड ने कराई थी। सिमि गरेवाल के एक चौट शो में एक बार स्वप्ना ने अपनी लव स्टोरी का किस्सा सुनाते हुए बताया था कि 'सुब्रत बेहत ही चार्मिंग थे। उन्हें देखने के बाद से ही मैं दिल दे बैठी थी। उनसे मुझे प्यार हो गया था। यहीं से हम एक-दूजे को दिल दे बैठे थे।'
7 साल तक चला सुब्रत का लव अफेयर
सुब्रत रॉय और स्वप्ना दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे थे। हालांकि, उनके बीच कई किलोमीटर की दूरियां भी थी। सुब्रत और स्वप्ना अलग-अलग शहर में रहा करते थे। इस वजह से दोनों की मुलाकात भी कभी-कभार ही होती थी। सुब्रत बेहद रोमांटिक लेटर उन्हें लिखा करते थे। इस तरह उनका अफेयर 7 साल तक चलता रहा और फिर दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी गुजारने का फैसला लिया और शादी कर ली।
सुब्रत रॉय के बेटे कौन हैं
सुब्रत रॉय और स्वप्ना रॉय के दो बेटे हैं। जिनका नाम शुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय है। दोनों की पिता से अच्छी बॉन्डिंग हैं। साल 2004 में सुब्रत रॉय ने दोनों बेटों की शादी लखनऊ के एक स्टेडियम से की थी। तब उन्होंने करीब 500 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। इस शादी में सियासत से लेकर ग्लैमर, खेल और बिजनेस से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची थी। जिसमें मुलायम सिंह यादव, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या रॉय और अनिल अंबानी जैसी हस्तियां शामिल थीं।
ये भी पढ़ें
स्कूटर पर नमकीन बेचने वाले सुब्रत रॉय कैसे बने सहारा श्री? जानें कहानी
सुब्रत राय: बिहारी जिसने दो हजार की पूंजी से हजारों करोड़ कमाया
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News