गौतम सिंघानिया की बीवी ने जारी किया दूसरा वीडियो, विवाद में आया एक नया मोड़

रेमंड कंपनी के चेयरमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसके बाद इस पूरे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है।

Gautam Singhania Controversy: रेमंड कंपनी के चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने दिवाली पर अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने की बात कह कर सनसनी मचा दी। वहीं, उनकी पत्नी नवाज ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें घर के अंदर घुसने नहीं दिया गया। हालांकि, अब इस पूरे विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, गौतम सिंघानिया की पत्नी ने अब एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि दिवाली पूजा उन्होंने अपने ससुराल के साथ की।

नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- मुझे हर वक्त अपने ससुराल से भरपूर प्यार, दया और समर्थन मिला है, जिसे पाकर मैं धन्य हूं। मैंने यहां दिवाली पर ससुरालवालों के साथ पूजा की और उसके बाद हमने डिनर किया। बता दें कि वीडियो में नवाज मोदी पूजा में पार्टिसिपेट करती दिख रही हैं। बाद में वो छड़ी के सहारे भगवान की परिक्रमा भी करती हैं।

Latest Videos

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि दिवाली के दिन रेमंड स्टेट में गौतम सिंघानिया की ओर से दिवाली पार्टी आयोजित की गई थी। लेकिन इस पार्टी में उनकी पत्नी नवाज सिंघानिया को ही अंदर नहीं घुसने दिया गया। पार्टी में शामिल होने के लिए जब सिंघानिया की पत्नी नवाज रेमंड स्टेट पहुंची तो उन्हें गेट पर रोक दिया गया था। इसी से जुड़ा वीडियो नवाज मोदी ने शेयर किया था। इसके साथ ही गौतम सिंघानिया ने नवाज मोदी से अलग होने की पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था- ये दिवाली बीते सालों की तरह नहीं होने वाली है। नवाज और मैं यहां से अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे। मैं उनसे अलग हो रहा हूं, जबकि हम अपने दो अनमोल रतन निहारिका और निसा के लिए जो भी बेहतर होगा, वो करते रहेंगे।

 

 

कौन हैं नवाज मोदी?

बता दें कि गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी हैं। उन्होंने 1999 में रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया से शादी की। गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की दो बेटियां हैं। इनके नाम निहारिका और निसा हैं। वहीं, 58 साल के गौतम सिंघानिया का जन्म 9 सितंबर, 1965 को एक मारवाड़ी बिजनेस फैमिली में हुआ। गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ करीब 11000 करोड़ रुपए के आसपास है।

ये भी देखें : 

कौन हैं गौतम सिंघानिया, जिनके पास अंबानी के बाद दूसरा सबसे महंगा घर
छठ पूजा पर रेलवे चला रहा 32 स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'