गौतम सिंघानिया की बीवी ने जारी किया दूसरा वीडियो, विवाद में आया एक नया मोड़

Published : Nov 14, 2023, 09:19 PM IST
Gautam singhania wife

सार

रेमंड कंपनी के चेयरमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसके बाद इस पूरे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है।

Gautam Singhania Controversy: रेमंड कंपनी के चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने दिवाली पर अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने की बात कह कर सनसनी मचा दी। वहीं, उनकी पत्नी नवाज ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें घर के अंदर घुसने नहीं दिया गया। हालांकि, अब इस पूरे विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, गौतम सिंघानिया की पत्नी ने अब एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि दिवाली पूजा उन्होंने अपने ससुराल के साथ की।

नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- मुझे हर वक्त अपने ससुराल से भरपूर प्यार, दया और समर्थन मिला है, जिसे पाकर मैं धन्य हूं। मैंने यहां दिवाली पर ससुरालवालों के साथ पूजा की और उसके बाद हमने डिनर किया। बता दें कि वीडियो में नवाज मोदी पूजा में पार्टिसिपेट करती दिख रही हैं। बाद में वो छड़ी के सहारे भगवान की परिक्रमा भी करती हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि दिवाली के दिन रेमंड स्टेट में गौतम सिंघानिया की ओर से दिवाली पार्टी आयोजित की गई थी। लेकिन इस पार्टी में उनकी पत्नी नवाज सिंघानिया को ही अंदर नहीं घुसने दिया गया। पार्टी में शामिल होने के लिए जब सिंघानिया की पत्नी नवाज रेमंड स्टेट पहुंची तो उन्हें गेट पर रोक दिया गया था। इसी से जुड़ा वीडियो नवाज मोदी ने शेयर किया था। इसके साथ ही गौतम सिंघानिया ने नवाज मोदी से अलग होने की पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था- ये दिवाली बीते सालों की तरह नहीं होने वाली है। नवाज और मैं यहां से अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे। मैं उनसे अलग हो रहा हूं, जबकि हम अपने दो अनमोल रतन निहारिका और निसा के लिए जो भी बेहतर होगा, वो करते रहेंगे।

 

 

कौन हैं नवाज मोदी?

बता दें कि गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी हैं। उन्होंने 1999 में रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया से शादी की। गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की दो बेटियां हैं। इनके नाम निहारिका और निसा हैं। वहीं, 58 साल के गौतम सिंघानिया का जन्म 9 सितंबर, 1965 को एक मारवाड़ी बिजनेस फैमिली में हुआ। गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ करीब 11000 करोड़ रुपए के आसपास है।

ये भी देखें : 

कौन हैं गौतम सिंघानिया, जिनके पास अंबानी के बाद दूसरा सबसे महंगा घर
छठ पूजा पर रेलवे चला रहा 32 स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें