पीएम किसान सम्मान : 15वीं किस्त का पैसा खाते में आएगा या नहीं? इस तरह चेक करें

Published : Nov 14, 2023, 12:16 PM ISTUpdated : Nov 15, 2023, 06:49 AM IST
PM Kisan Samman Nidhi Yojana

सार

पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त 15 नवंबर 2023 को दोपहर 3 बजे तक किसानों के खाते में आ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक संवाद कार्यक्रम में पैसा किसान भाईयों के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे।

बिजनेस डेस्क : बिजनेस डेस्क : पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में आने वाला है। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि का पैसा (PM Kisan Samman Nidhi 15th Instalment) ट्रांसफर करेंगे। ऐसे में बहुत से किसानों के मन में सवाल है कि उनके बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा आएगा भी या नहीं? उनका नाम लाभार्थी किसानों की लिस्ट में है या नहीं? जानिए चेक करने का सबसे आसान तरीका...

पीएम किसान सम्मान का पैसा कब तक आएगा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त 15 नवंबर 2023 को दोपहर 3 बजे तक किसानों के खाते में आ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक संवाद कार्यक्रम में पैसा किसान भाईयों के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री के पैसे ट्रांसफर करने से पहले किसान भाई एक बार लाभार्ती लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें।

पीएम सम्मान लाभार्थी लिस्ट में चेक करें अपना नाम

  1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  2. अब होमपेज पर Farmers Corner सेक्शन में जाएं.
  3. यहां किसान भाई Beneficiary List पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज कर दें.
  5. अब Get Report पर क्लिक कर आगे बढ़ें
  6. किसान लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम-स्टेटस चेक करें.

इस तरह पाएं किसान सम्मान की जानकारी

अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है और इससे जुड़ी किसी तरह की जानकारी पाना चाहते हैं तो pmkisan-ict@gov.in पर अपने सवाल ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर भी कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान योजना क्या है

किसान भाईयों की मदद के लिए मोदी सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि इनमें सबसे बड़ी योजना है। इस योजना में हर साल किसानों को 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। ये पैसे हर चार महीने पर आते हैं। अभी तक योजना के शुरू होने के बाद से 14 किस्त किसानों को मिल चुकी हैं। अब 15वीं किस्त भी आने वाली है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

PM Kisan का पैसा आया या नहीं? इस तरह चेक करें अपना बैलेंस

 

PM Kisan Samman : इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, जानें वजह

 

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स