कौन हैं मोहित-गौरव बर्मन, जिनका नाम महादेव बेटिंग ऐप में उछला; दर्ज हुई FIR

Published : Nov 14, 2023, 11:23 AM ISTUpdated : Nov 14, 2023, 11:51 AM IST
Mohit Burman

सार

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में अब डाबर कंपनी से जुड़े दो बड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनके नाम मोहित बर्मन और गौरव बर्मन हैं। ये दोनों डाबर ग्रुप के चेयरमैन और नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं।

Who is Mohit-Gaurav Burman: महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में अब डाबर कंपनी से जुड़े दो बड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनके नाम मोहित बर्मन और गौरव बर्मन हैं। ये दोनों डाबर ग्रुप के चेयरमैन और डायरेक्टर हैं। बता दें कि पुलिस ने करीब एक हफ्ते पहले दोनों पर एक्शन लिया है। आखिर कौन हैं मोहित और गौरव बर्मन, आइए जानते हैं।

कौन हैं मोहित बर्मन?

मोहित बर्मन देश के जाने-माने उद्योगपति और डाबर ग्रुप के मालिक विवेक बर्मन और मोनिका बर्मन के बेटे हैं। अगस्त, 2022 में मोहित बर्मन को कंपनी का नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया। कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी सूचना देते हुए कहा था कि मोहित बर्मन को 11 अगस्त से पांच साल के लिए कंपनी का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इससे पहले मोहित बर्मन कंपनी के गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन थे।

IPL टीम पंजाब किंग्स इलेवन के को-ऑनर हैं मोहित बर्मन
स्पोर्ट्स लवर मोहित बर्मन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स के प्रमोटर और सह-मालिक भी हैं। मोहित बर्मन ने हाईगेट स्कूल, लंदन से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने रिचमंड कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्ट्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन कम्प्लीट किया इसके बाद मैसाच्युसेट्स के बबसन ग्रैजुएट स्कूल से फाइनेंस में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री पूरी की।

बीमा कंपनी Aviva के साथ काम कर चुके मोहित बर्मन
बर्मन ने अपने करियर की शुरुआत वेल्बेक प्रॉपर्टी पार्टनरशिप, लंदन से शुरू की। हालांकि, बाद में वो डाबर फाइनेंस लिमिटेड में शामिल हो गए। उन्होंने यूके की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, अवीवा के साथ एक बीमा कंपनी स्थापित करके डाबर ग्रुप के एसेट मैनेजमेंट, लाइफ इंश्योरेंस और पेंशन सहित फाइनेंस सर्विसेज से जुड़े बिजनेस में भी काम किया।

कौन हैं गौरव बर्मन?

गौरव बर्मन मोहित बर्मन के भाई हैं। वे डाबर इंटरनेशनल के डायरेक्टर हैं। गौरव बर्मन की शादी ललित मोदी की बेटी करीमा से हुई है। करीमा और गौरव बर्मन के दो बच्चे हैं। गौरव बर्मन ने सितंबर, 2023 में मेंटल हेल्थ टेक्नीक से जुड़े स्टार्टअप मित्सु में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। मोहित और गौरव बर्मन डाबर ग्रुप में 5वीं पीढ़ी के वंशज हैं। 

क्या है डाबर ग्रुप?

डाबर ग्रुप भारत के सबसे पुराने और प्रमुख बिजनेस ग्रुप्स में से एक है। इसकी शुरुआत 1884 में कोलकाता में आयुर्वेद के एक्सपर्ट एसके बर्मन द्वारा की गई थी। डाबर ग्रुप शुरुआत में हैजा और मलेरिया जैसी बीमारियों की दवाएं बनाता था। हालांकि, आज की तारीख में डाबर ग्रुप का बिजनेस काफी बढ़ चुका है। डाबर के ब्रांड्स में वाटिका हेयर ऑयल, रियल फ्रूट जूस और हाजमोला डाइजेस्टिव कैंडी शामिल है।

ये भी देखें : 

कौन हैं भक्ति मोदी, जिन्हें अंबानी की कंपनी में मिली बड़ी जिम्मेदारी

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग