मुनाफा घटा, फिर भी निवेशकों को बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का तोहफा दे रही ये कंपनी

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) ने हाल ही में चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी को चौथी तिमाही में घाटा हुआ है, लेकिन बावजूद इसके कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर और डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 

HPCL Bonus Share and Dividend: देश की मशहूर ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) ने हाल ही में चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, इसके बावजूद HPCL ने निवेशकों को हर 2 के बदले एक बोनस शेयर के अलावा डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

HPCL की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया गया है कि कंपनी ने जनवरी से मार्च 2024 के बीच चौथी तिमाही में 2,709.31 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया है। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3,608.32 करोड़ रुपये था। यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार कंपनी के प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की कमी आई है।

Latest Videos

16.50 रुपये डिविडेंड देगी HPCL

HPCL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर 2 शेयर के बदले में एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। बोनस शेयर के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 21 जून 2024 तय की है। इसके अलावा कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर 16.50 रुपये के डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

नतीजों के बाद HPCL के शेयर में दिखी गिरावट

9 मई यानी गुरुवार को तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद HPCL के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। कंपनी का शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 501 रुपए पर क्लोज हुआ। कारोबार के दौरान एक समय इसके शेयर 497 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गए थे। बता दें कि एचपीसीएल के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 594.80 रुपए जबकि लोएस्ट लेवल 222.05 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 71,069 करोड़ रुपए रह गया है।

निवेशकों पहले भी बोनस शेयर दे चुकी HPCL

HPCL इससे पहले भी निवेशकों को बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने 2016 में शेयरहोल्डर्स को हर 2 शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने का फैसला किया था। वहीं, 2017 में एक शेयर के बदले 2 बोनस शेयर देने का फैसला किया गया था।

ये भी देखें : 

हर शेयर पर 13 रुपए से ज्यादा डिविडेंड देगा SBI, जानें चौथी तिमाही में कितना बढ़ गया प्रॉफिट

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने