
SBI Quarter Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसके मुताबिक, सालाना आधार पर बैंक का प्रॉफिट करीब 24% बढ़कर 20,698 करोड़ रुपए पहुंच गया है। बता दें कि पिछले साल की समान तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 16,695 करोड़ रुपए था।
आखिर क्यों बढ़ा बैंक का मुनाफा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, SBI का मुनाफा बढ़ने की सबसे बड़ी वजह मजबूत लोन डिमांड को माना जा रहा है। चौथी तिमाही में एसबीआई की लोन ग्रोथ मजबूत रही और पिछली 8 तिमाहियों में ये सबसे अच्छी ग्रोथ मानी जा रही है। बता दें कि विश्लेषकों ने करीब 13,400 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान लगाया था, लेकिन नतीजे उससे कहीं बेहतर रहे।
SBI के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट में सुधार
SBI की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) में भी सुधार हुआ है। पिछले साल यह 2.78% पर थी, जबकि इस बार 2.24 प्रतिशत पर आ गई है। इसके अलावा NPA भी पिछले साल के 0.67 प्रतिशत के मुकाबले इस बार घटकर 0.57% रह गया है। चौथी तिमाही में एसबीआई की इंटरेस्ट इनकम भी 19 प्रतिशत बढ़कर 1.11 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई, जो एक साल पहले 92,951 करोड़ रुपए थी।
SBI देगा 13.70 रुपए का डिविडेंड
अच्छे नतीजों से उत्साहित SBI के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 13.70 रुपए के डिविडेंड देने की बात कही है। डिविडेंड के लिए एलिजिबल शेयरहोल्डर्स कौन होगा, इसका फैसला 22 मई को किया जाएगा। वहीं डिविडेंड का भुगतान 5 जून, 2024 को होगा।
लाइफटाइम हाई पर पहुंचा SBI का शेयर
अच्छे नतीजों के बाद स्टेट बैंक का शेयर 1.13% बढ़कर 820 रुपए पर क्लोज हुआ। एक समय तो शेयर ने 839 रुपए का लाइफटाइम हाई भी बनाया। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली। बता दें कि पिछले 6 महीने में SBI के शेयर ने करीब 40% रिटर्न दिया है।
ये भी देखें :
शेयर मार्केट में कत्लेआम, इन 10 शेयरों ने डुबोई निवेशकों की गाढ़ी कमाई
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News