जिस कंपनी में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने लगाया पैसा, उसमें निवेश का मौका

Published : May 09, 2024, 03:59 PM IST
VIrat Kohli Go Digit

सार

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के इन्वेस्टमेंट वाली कंपनी गो डिजिट अगले हफ्ते अपना IPO लॉन्च कर सकती है। इसके जरिए 1250 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है। जानिए डिटेल्स…

बिजनेस डेस्क. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट में तो कमाल कर रहे है, लेकिन इन्वेस्टमेंट के मामले में भी पीछे नहीं है। उन्होंने कई कंपनियों में निवेश किया है। अब उनकी निवेश वाली कंपनी अपनी IPO लेकर आ रही है। दरअसल, डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी 15 मई को आईपीओ लेकर आ सकती है। इसके जरिए 1250 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है। वहीं, कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए गो डिजिट 10.94 करोड़ शेयर पेश करने वाली है। इसकी कीमत मूल्य 250 करोड़ रुपए होगा।

पहले कोशिश में नाकाम रही थी कंपनी

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस मोटर, हेल्थ, ट्रैवल,प्रॉपर्टी, मरीन, लायबिलिटी जैसे कई प्रकार के इंश्योरेंस की सर्विस देती है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कंपनी को मार्च 2024 में मंजूरी दी थी। आपको बता दे कि गो डिजिट ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने के लिए साल 2022 में अप्लाई किया था। तब सेबी ने इसे नामंजूर किया था।

जानें कितना है विराट का इन्वेस्टमेंट

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के गो डिजिट कंपनी में साल 2020 में 75 रुपए के हिसाब से 2,66,667 स्टॉक्स खरीदे थे। इसकी कीमत दो करोड़ रुपए थी। वहीं उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने  50 लाख के 66,667 शेयर खरीदे थे। ऐसे में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के गो डिजिट कंपनी के स्टेकहोल्डर्स की लिस्ट में शामिल है।

यह भी पढ़ें…

KL Rahul को फटकार लगाने वाले LSG के मालिक कौन हैं, जानिए कितनी है नेटवर्थ

Sick Leave पर गए एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों की छुट्टी, जानें मामला

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर