8 मई को हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेला गया। इस मैच में SRH ने LSG को 10 ओवर के अंदर ही 10 विकेट से जीत हासिल की। लेकिन इस मैच के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान के.एल. राहुल को जमकर लताड़ लगाई। जानें कौन है संजीव गोयनका।
बिजनेस डेस्क. इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग खुब चर्चा में है। इस बार के सीजन को ट्रेंड सेटर के तौर पर देखा जा रहा है। इस बार का सीजन बल्लेबाजों के नाम रहा है। ऐसा ही मैच 8 मई को हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेला गया। इस मैच में LSG ने 165 रन बनाए, जिसे SRH ने बिना किसी विकेट को गवाएं महज 58 गेंदें यानी 9.4 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक दुबे ने तूफानी बल्लेबाजी की। इस मैच के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान के.एल. राहुल को जमकर लताड़ लगाई।
संजीव गोयनका ने भरें मैदान में राहुल को सुनाई खरी-खोटी
मैच से हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल को बीच मैदान में खरी खोटी सुनाई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें गोयनका राहुल से गुस्से में बात करते नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर फैंस ने गोयनका के इस रवैये पर उन्हें ट्रोल कर रहे है। लेकिन क्या आपको पता है कौन है संजीव गोयनका। अगर नहीं तो आईए जानते है कौन है संजीव गोयनका...
जानें कौन है संजीव गोयनका
संजीव गोयनका आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (RPSG) ग्रुप के चेयरमैन है। उनकी कंपनी में 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। वह कंपनी दुनियाभर में कार्बन ब्लैक, पावर, आईटी, रिटेल प्रोडक्ट्स, मीडिया एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, एजुकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कारोबार करती है। उन्होंने IIT खड़गपुर के बोर्ड मेंबर के तौर पर भी काम कर चुके है। संजीव ने कोलकाता के सेंट जेवियर कॉलेज से 1981 में बीकॉम की पढ़ाई की। उनकी पत्नी प्रीति इंटीरियर डिजाइनर हैं। दोनों के दो बच्चे शाश्वत और अवर्णा हैं। दिल्ली के लुटियंस में उनका बंगला है, जो दिल्ली के सबसे महंगे घरों में गिना जाता है। इसके अलावा कोलकाता में एक एकड़ में एक आलीशान बंगला है। फोर्ब्स के मुताबिक, गोयनका की नेटवर्थ 3.4 बिलियन डॉलर है।
गोयनका ने अडानी को बोली में हरा बनें LSG के मालिक
साल 2021 में लखनऊ की फ्रेंचाइजी के अधिग्रहण के लिए बोली लगी थी। इसमें उन्होंने गौतम अडानी को बोली में हरा दिया। इस बोली में अडानी ने 5200 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी, जबकि गोयनका ने 7000 करोड़ रुपए की बोली लगाकर LSG पर कब्जा जमा लिया।
यह भी पढ़ें…
Sick Leave पर गए एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों की छुट्टी, जानें मामला