Prudent Corporate Gift: प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के चेयरमैन संजय शाह ने कर्मचारियों को 34 करोड़ के शेयर बांटे। कंपनी ने 25 साल पूरे होने पर कर्मचारियों को तोहफा दिया है।
Prudent Corporate Advisory Services: दिवाली के समय कर्मचारियों को हमेशा गुजरात के मशहूर हीरा व्यापारी सावजीभाई ढोलकिया का नाम याद आता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वो अपने कर्मचारियों को बंपर दिवाली बोनस देने के लिए जाने जाते हैं। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए देश की एक और कंपनी प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शाह ने अपने कर्मचारियों को करोड़ों रुपए के इक्विटी शेयर बांट दिए हैं। बता दें कि इससे पहले IDFC First Bank के CEO वी. वैद्यनाथन ने अपने ऑफिस स्टाफ, ड्राइवर और ट्रेनर्स को घर खरीदने में मदद के लिए शेयर गिफ्ट किए थे।
Prudent Corporate Advisory Services के चेयरमैन संजय शाह ने प्रूडेंट में अपनी हिस्सेदारी का 0.4% यानी 1,75,000 इक्विटी शेयर बांटे हैं, जिनकी कीमत करीब 34 करोड़ रुपए के आसपास है। ये शेयर उन्होंने अपने 650 कर्मचारियों को बांटे हैं। इसमें प्रूडेंट और इसकी सब्सिडियरी कंपनियों के कर्मचारियों के अलावा, संजय शाह के पर्सनल स्टाफ और अन्य हेल्पर-ड्राइवर तक शामिल हैं।
बता दें कि संजय शाह ने कॉर्पोरेट वर्ल्ड में हाल ही में अपने 25 साल पूरे किए हैं। इसी खुशी में उन्होंने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट के तौर पर इक्विटी शेयर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर ट्रांसफर को लेकर कंपनी के चेयरमैन शाह कहते हैं- मैं अपने सभी कर्मचारियों का दिल से आभारी हूं, जो हमेशा मेरे सुख-दुख में साथ खड़े रहे। मैंने उन्हें सिर्फ एक कर्मचारी के तौर पर नहीं, बल्कि अपने पूरे सफर के दौरान एक साथी के रूप में देखा है। इन सभी के योगदान की बदौलत ही प्रूडेंट कंपनी आज कामयाबी के शिखर पर है। बता दें कि सभी कर्मचारियों को शेयरों का ट्रांसफर बिना किसी शर्त के किया गया है।
प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज देश की एक बड़ी रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी है। जो अपने क्लाइंट्स को उनके टारगेट के हिसाब से फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स या दूसरी सेवाएं प्रोवाइड कराती है। कंपनी की मौजूदगी देश के 36 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 721 शहरों, 4474 तहसीलों में है। कंपनी का हेडऑफिस गुजरात के अहमदाबाद में है। बता दें कि संजय शाह की प्रूडेंट में 42% हिस्सेदारी है, जिसकी मौजूदा मार्केट वैल्यू 7797 करोड़ रुपये है।