PSU Defense Stock: डिफेंस सेक्टर का PSU स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स बुधवार, 3 सितंबर को चर्चा में है। कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश हैं और लॉन्ग टर्म के लिए बढ़िया पिक बताया है। इसके लिए बड़ा टारगेट प्राइस दिया है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) देश की प्रमुख डिफेंस कंपनी है, जो मुख्य रूप से सबमरीन्स और वॉरशिप बनाने और मेंटेन करने का काम करती है। जून 2024 में कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिला, जिससे इसकी वैल्यू और बढ़ गई।
25
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शेयर का टारगेट प्राइस
आज बुधवार को दोपहर 12.30 बजे तक कंपनी का शेयर मामूली गिरावट के साथ 2,730 रुपए के स्तर पर है। ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने लॉन्ग टर्म में इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,858 रुपए दिया है। मतलब करीब 41% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यहां से हर शेयर पर 1,128 रुपए का मुनाफा हो सकता है।
35
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की FY25 रिपोर्ट और ऑर्डर फ्लो
कंपनी ने हाल में ही एनुअल रिपोर्ट FY25 जारी की। जिसके अनुसार, कंपनी की प्रोडक्शन वैल्यू 111.9 बिलियन है, जिसमें 99.5% के लगभग मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से मिले कॉन्ट्रैक्ट शामिल है। कंपनी के पास 31 मार्च 2025 तक 32,260 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है। भविष्य के ऑर्डर की बात करें तो 1.5 लाख करोड़ रुपए तक का पोटेंशियल है, जिसमें Kalvari Class सबमरीन्स और अन्य प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
45
स्टार्टअप्स के साथ नई टेक्नोलॉजी
मझगांव डॉक सिर्फ बड़े प्रोजेक्ट्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह स्टार्टअप्स के साथ साझेदारी करके नई तकनीक विकसित करने में भी सक्रिय है। इन स्टार्टअप्स का काम स्टियरिंग कंसोल, सबमर्सिबल डिजाइनिंग और अंडरवॉटर ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे हाईटेक सेक्टर में हो रहा है। इसका सीधा असर कंपनी के ऑर्डर और प्रॉफिट पर देखने को मिल सकता है।
55
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शेयर का परफॉर्मेंस
मझगांव डॉक शिपबिल्डर् IPO से लेकर आज तक 145 रुपए से करीब 40 गुना रिटर्न दे चुका है। DII और FII भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। जून तिमाही में DII की हिस्सेदारी 5.21% और FII की 2.57% रही, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स की 9.34% है।
Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दिए गए स्टॉक टारगेट सिर्फ एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट पर आधारित हैं। ये निवेश की सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।