PNB ग्राहक ध्यान दें ! 12 अगस्त तक कर लें ये काम वरना बंद हो जाएगा खाता

पीएनबी खाताधारक को 12 अगस्त से पहले अपना केवाईसी पूरा करवा लेना है, क्योंकि इसके बाद बैंक इन सभी खातों को बंद कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब सवा तीन लाख खाताधारकों ने अब तक KYC अपडेट नहीं किया है।

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 2, 2024 9:50 AM IST

बिजनेस डेस्क : अगर आपका खाता भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो ध्यान दें। बैंक इसी महीने करीब सवा तीन लाख खाते बंद कर सकता है। इन सभी खातों की अब तक KYC नहीं हुई है। ऐसे खाताधारकों को पीएनबी ने 12 अगस्त, 2024 तक का समय दिया गया है। इसके बाद ये सभी बैंक खाते अनऑपरेटिव कर दिए जाएंगे। अगर आपके अकाउंट की केवाईसी अब तक नहीं हुई है तो बिना देर किए तुरंत करवा लें। यहां जानिए केवाईसी कराने की पूरी प्रॉसेस...

किन खाताधारकों को केवाईसी अपडेट करना है

Latest Videos

RBI की गाइडलाइन के अनुसार, इस साल 31 मार्च तक केवाईसी अपडेट नहीं करवाने वाले ग्राहकों को जल्द ही इसे पूरा करना है। बैंक ने ऐसे सभी कस्टमर्स के लिए निर्देश जारी किया है। उन्हें बैंक जाकर तुरंत अपनी डिटेल्स अपडेट करनी होगी।

केवाईसी अपडेट न करवाने पर क्या होगा

बैंक (Punjab National Bank) की ओर से कहा गया है कि ऐसे कस्टमर्स जो 12 अगस्त, 2024 तक अपने अकाउंट का केवाईसी अपडेट नहीं करवाएंगे, उनके अकाउंट अनऑपरेटिव हो जाएंगे। मतलब उनका खाता फ्रिज कर दिया जाएगा। इसके बाद वह अपने खाते से न पैसा निकाल पाएंगे और ना ही जमा कर पाएंगे। इस अकाउंट पर कोई भी काम नहीं होगा, इसलिए बिना देरी किए फटाफट अपने नजदीकी ब्रांच जाकर इसे कंप्लीट करवा लें। बता दें कि अगस्त में करीब 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक वर्किंग डे पर ही केवाईसी अपडेट करने की ऑफलाइन प्रक्रिया होगी।

केवाईसी करवाने की प्रॉसेस

पीएनबी ने बताया है कि पहचान प्रमाण, एड्रेस प्रूफ, लेटेस्ट फोटो, पैन, आय प्रमाण, मोबाइल नंबर अपने ब्रांच में जाकर जमा कर दें। ब्रांच मैनेजर सभी डॉक्यूमेंट्स को अटेस्ट कर केवाईसी कंप्लीट कर देंगे। आप चाहें तो पीएनबी वन, इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (IBS), रजिस्टर्ड ईमेल या पोस्ट भेजकर भी अपनी केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

इस सरकारी बैंक ने दिया जोरदार झटका, हर तरह का लोन हुआ महंगा

 

Tata Motors Demerger : टाटा मोटर्स डिमर्जर से शेयरहोल्डर्स को फायदा या नुकसान?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts