70-80 नहीं अब 50 रुपए प्रति Kg में खरीदें टमाटर, जानें कहां से

Published : Aug 02, 2024, 10:36 AM ISTUpdated : Aug 02, 2024, 10:40 AM IST
Tomato Price Today

सार

1 अगस्त से प्राइस मॉनिटरिंग के तहत 16 और वस्तुओं को शामिल किया है। पहले से ही इसमें 22 वस्तुएं शामिल हैं। अब टोटल 38 वस्तुओं की कीमतों की निगरानी की जाएगी। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों और मुंबई के बाजारों में कम कीमतों पर टमाटर बेचे जाएंगे।

बिजनेस डेस्क. सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सस्ते टमाटर बेचने का ऐलान किया है। ये टमाटर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बेचे जाएंगे। इसके अलावा मुंबई में भी सस्ते टमाटर बेचे जा रहे है। साथ ही मंहगाई से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 1 अगस्त से प्राइस मॉनिटरिंग के तहत 16 और वस्तुओं को शामिल किया है। पहले से ही इसमें 22 वस्तुएं शामिल हैं। अब टोटल 38 वस्तुओं की कीमतों की निगरानी की जाएगी। यह जानकारी खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने 1 अगस्त को प्राइस मॉनिटरिंग सिस्टम मोबाइल ऐप के वर्जन 4 की शुरुआत करते हुए दी थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभाग 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 550 केंद्रों से दैनिक कीमतों की मॉनिटरिंग कर रहा है।

इन वस्तुओं की कीमतों पर होती है निगरानी

पहले से ही 22 वस्तुओं को कीमतों की मॉनिटरिंग की जाती है। इस लिस्ट में चावल, गेहूं, आटा, चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चीनी, दूध, मूंगफली का तेल, सरसों तेल, वनस्पति तेल, सोया, तेल, सूरजमुखी तेल, पाम ऑयल, गुड़, चाय, नमक, आलू, प्याज और टमाटर शामिल हैं।

अब इस लिस्ट में 16 और चीजों को शामिल किया गया है, जिसमें बाजरा, ज्वार, रागी, सूजी, मैदा, बेसन, घी, मक्खन, बैंगन, अंडा, काली मिर्च, धनिया, जीरा, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर और केला शामिल हैं।

अब इन शहरों में मिलेंगे सस्ते टमाटर

सरकार ने आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों और मुंबई के बाजारों में कम कीमतों पर टमाटर बेचे जाएंगे। इन टमाटरों की कीमत 50 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर भेजा जा रहा है।

बीते दिनों टमाटर की दाम आसमान पर

दिल्ली में बीते महीने में 100 रुपए किलोग्राम से ज्यादा हो गई थी। यहीं हाल देश भर में रहा। वहीं, 31 जुलाई को दिल्ली में 70 रुपए प्रति किलो थी।

यह भी पढ़ें…

Infosys Share : इंफोसिस को मिला नोटिस, जानें शेयर पर असर

अब गांव-गांव में फुल स्पीड में चलेगा BSNL का इंटरनेट, टाटा ने बनाया खास प्लान

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें