Tata Motors Demerger : टाटा मोटर्स डिमर्जर से शेयरहोल्डर्स को फायदा या नुकसान?

टाटा मोटर्स का डिमर्जर होने जा रहा है। इस प्रक्रिया में 12 से 15 महीने का वक्त लग सकता है। वित्त वर्ष 2024-25 जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए कंपनी ने इसकी जानकारी दी है।

 

बिजनेस डेस्क : टाटा मोटर्स का शेयर दो टुकड़ों में बंटने जा रहा है। पैसेंजर और कमर्शियल व्‍हीकल बिजनेस को अलग-अलग का प्लान चल रहा है। कंपनी बोर्ड ने डिमर्जर के बाद कारोबार को दो कंपनियों में बांटकर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की मंजूरी भी दे दी है। इस प्रक्रिया में 12 से 15 महीने का वक्त लगेगा। इस डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल्स को अलग यूनिट में शामिल किया जाएगा। दूसरी यूनिट में पैसेंजर व्हीकल्स, इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स, जेएलआर और इससे जुड़े निवेश को मिलाकर एक कंपनी बनाई जाएगी। आइए जानते हैं इस डिमर्जर से शेयरधारकों को क्या फायदा होगा...

टाटा मोटर्स डिमर्जर से शेयरहोल्डर्स को फायदा

Latest Videos

टाटा मोटर्स के डिमर्जर के तहत जिन शेयरहोल्डर्स के पास Tata Motors के शेयर होंगे, उन्हें टाटा मोटर्स की पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स दोनों ही कंपनियों के शेयर मिलेंगे। कंपनी ने डिमर्जर का ऐलान करते हुए बताया था कि इसका फायदा शेयरधारकों को होगा। बता दें कि टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए डिमर्जर की जानकारी दी थी। रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया था कि डिमर्जर को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। आने वाले कुछ महीनों में इसे पूरा भी कर लिया जाएगा।

अभी किस तरह चलती है टाटा की यूनिट्स

पिछले कुछ समय से टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स, पैसेंजर व्हीकल्स का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। इसमें EV और जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) भी शामिल है। साल 2021 के बाद से दोनों सेगमेंट का कामकाज अलग-अलग CEO संभाल रहे हैं। जिसके बाद डिमर्जर का फैसला लिया गया।

किस कंपनी का होगा डिमर्जर

टाटा मोटर्स के डिमर्जर फैसला साल 2022 में पैसेंजर और इलेक्ट्रिकल बिजनेस के अलग से सब्सिडियरी बनाने वाले फैसले के बाद आया। कंपनी ने रेगलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी और बताया कि टाटा मोटर्स फाइनेंस और टाटा कैपिटल के विलय की प्रक्रिया चल रही है। आने वाले एक साल में इसे पूरा कर लिया जाएगा। इससे शेयरधारकों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। उन्हें कंपनी के विलय से फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें

कब खुल रहा FirstCry का IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक सबकुछ

 

5 डिफेंस स्टॉक्स में दिख रहा दम, 1 साल में दे सकते हैं धांसू रिटर्न

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts