Tata Motors Demerger : टाटा मोटर्स डिमर्जर से शेयरहोल्डर्स को फायदा या नुकसान?

Published : Aug 02, 2024, 10:18 AM IST
Tata motors

सार

टाटा मोटर्स का डिमर्जर होने जा रहा है। इस प्रक्रिया में 12 से 15 महीने का वक्त लग सकता है। वित्त वर्ष 2024-25 जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए कंपनी ने इसकी जानकारी दी है। 

बिजनेस डेस्क : टाटा मोटर्स का शेयर दो टुकड़ों में बंटने जा रहा है। पैसेंजर और कमर्शियल व्‍हीकल बिजनेस को अलग-अलग का प्लान चल रहा है। कंपनी बोर्ड ने डिमर्जर के बाद कारोबार को दो कंपनियों में बांटकर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की मंजूरी भी दे दी है। इस प्रक्रिया में 12 से 15 महीने का वक्त लगेगा। इस डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल्स को अलग यूनिट में शामिल किया जाएगा। दूसरी यूनिट में पैसेंजर व्हीकल्स, इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स, जेएलआर और इससे जुड़े निवेश को मिलाकर एक कंपनी बनाई जाएगी। आइए जानते हैं इस डिमर्जर से शेयरधारकों को क्या फायदा होगा...

टाटा मोटर्स डिमर्जर से शेयरहोल्डर्स को फायदा

टाटा मोटर्स के डिमर्जर के तहत जिन शेयरहोल्डर्स के पास Tata Motors के शेयर होंगे, उन्हें टाटा मोटर्स की पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स दोनों ही कंपनियों के शेयर मिलेंगे। कंपनी ने डिमर्जर का ऐलान करते हुए बताया था कि इसका फायदा शेयरधारकों को होगा। बता दें कि टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए डिमर्जर की जानकारी दी थी। रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया था कि डिमर्जर को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। आने वाले कुछ महीनों में इसे पूरा भी कर लिया जाएगा।

अभी किस तरह चलती है टाटा की यूनिट्स

पिछले कुछ समय से टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स, पैसेंजर व्हीकल्स का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। इसमें EV और जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) भी शामिल है। साल 2021 के बाद से दोनों सेगमेंट का कामकाज अलग-अलग CEO संभाल रहे हैं। जिसके बाद डिमर्जर का फैसला लिया गया।

किस कंपनी का होगा डिमर्जर

टाटा मोटर्स के डिमर्जर फैसला साल 2022 में पैसेंजर और इलेक्ट्रिकल बिजनेस के अलग से सब्सिडियरी बनाने वाले फैसले के बाद आया। कंपनी ने रेगलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी और बताया कि टाटा मोटर्स फाइनेंस और टाटा कैपिटल के विलय की प्रक्रिया चल रही है। आने वाले एक साल में इसे पूरा कर लिया जाएगा। इससे शेयरधारकों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। उन्हें कंपनी के विलय से फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें

कब खुल रहा FirstCry का IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक सबकुछ

 

5 डिफेंस स्टॉक्स में दिख रहा दम, 1 साल में दे सकते हैं धांसू रिटर्न

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें